ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथ नहीं हैं पर बनी पायलट, स्कूबा डाइविंग- ताइक्वांडो में भी माहिर

एक समय हवाई यात्रा से जेसिका को लगता था डर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर हौसलों में उड़ान हो तो सपनों का आसमान दूर नहीं होता. इस बात को सही साबित किया है एक ऐसी महिला ने, जिसके शरीर पर जन्म से ही हाथ नहीं हैं. दरअसल जेसिका कॉक्स नाम की यह महिला आज एक पायलट हैं. कॉक्स ने सीएनएन को बताया, ''दूसरे पायलट जो काम अपने हाथों से करते हैं, मैं वो काम अपने पैरों से करती हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉक्स कहती हैं कि उनका हौसला बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में उनके परिवार ने काफी मदद की. हालांकि शुरुआत में उनके परिवार के लिए यह आसान नहीं था.

मेरी मां को सामान्य गर्भ था. जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे माता-पिता को झटका लगा. खासकर मेरी मां को, जो बुरी तरह हिल गई थीं, जब डॉक्टर ने कहा- आपकी बच्ची के हाथ नहीं हैं.
जेसिका कॉक्स

एक समय हवाई यात्रा से कॉक्स को लगता था डर

कॉक्स ने बताया कि एक समय ऐसा था कि उन्हें प्लेन में यात्रा करने से डर लगता था. उन्होंने बताया, ''बचपन में जब भी मैं कमर्शियल फ्लाइट में जा रही होती थी जो भगवान से सलामती की प्रार्थना करती थी.''

हालांकि एक छोटे से प्लेन की यात्रा ने कॉक्स के लिए चीजें बदलकर रख दीं. इस बारे में कॉक्स ने बताया, ''(उस प्लेन का) पायलट मुझे प्लेन के आगे वाले हिस्से में ले गया. प्लेन में ड्यूल कंट्रोल था. उसने कंट्रोल से अपने हाथ हटा लिए और मुझे उड़ान की जिम्मेदारी सौंप दी.'' जेसिका कहती हैं कि भले ही कोई चीज आपको डराती हो, लेकिन उसका सामना करना अहम बात होती है.

0

आसान नहीं था कॉक्स का पायलट बनना

2005 में एरिजोना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद कॉक्स ने पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. मगर यह सब इतना आसान नहीं था. उन्हें एक खास ट्रेनर को तलाशने की जरूरत थी. कॉक्स के मुताबिक, उन्हें तीन साल तक कई इंस्ट्रक्टर्स ने प्लेन उड़ाना सिखाया. साल 2008 में कॉक्स को फेडरल एविऐशन एडमिनिस्ट्रेशन से एरकूप नाम के एक छोटे स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट को उड़ाने का सर्टिफिकेट भी मिल गया.

फिलहाल कॉक्स ना सिर्फ एक पायलट हैं, बल्कि वह एक सर्टिफाइड स्कूबा डाइवर और ताइक्वांडो में थर्ड डिग्री ब्लैक बेल्ट भी हैं. इसके अलावा एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर वह 20 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×