ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन संक्रमण सेे हुआ डेंगू, सामने आया दुनिया का ऐसा पहला केस

समलैंगिक पार्टनर के साथ संबंध बनाने के बाद हुआ डेंगू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन में दुनिया का पहला ऐसा केस सामने आया है, जिसमें एक शख्स को यौन संक्रमण से डेंगू हुआ है. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 41 वर्षीय इस शख्स ने अपने समलैंगिक पार्टनर के साथ संबंध बनाए, जिसके बाद वो बीमार पड़ गया.

खबर है कि इस शख्स को सितंबर महीने में डेंगू हुआ था, लेकिन डॉक्टरों को शुरुआती इलाज के दौरान ये पता लगाने में मुश्किल हो रही थी कि डेंगू होने का कारण क्या है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैड्रिड के सरकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस शख्स का पार्टनर क्यूबा गया था, जहां डेंगू का वायरस उसके शरीर में प्रवेश कर गया.

यौन संबंध के बाद हुआ डेंगू

बीमार शख्स ऐसे इलाके में रहता है, जहां डेंगू के वायरस नहीं पाए जाते. ऐसे में डॉक्टरों के लिए ये पता लगाना मुश्किल था कि इस शख्स के शरीर में डेंगू का वायरस घुसा कैसे.

द न्यूज मिनट के मुताबिक, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ये भी कहा कि बीमार शख्स कोई ऐसी जगह घूमने गया था, जहां डेंगू वायरस का खतरा बहुत ज्यादा है. जैसे-जैसे इलाज आगे बढ़ा, तब डॉक्टरों ने इस बात की संभावना जताई कि ये वायरस यौन संबंध बनाने के दौरान उसके पार्टनर से बीमार शख्स को मिला.

‘‘बीमार शख्स के पार्टनर के लक्षण भी एकदम ऐसे ही थे लेकिन असर कम था और वो पहले क्यूबा और डॉमि‍निकन रिपब्लिक भी जा चुका था. दोनों के वीर्य की जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों को न सिर्फ डेंगू है ,बल्कि दोनों के शरीर में वही वायरस है ,जो क्यूबा में पाया जाता है.’’
सुजैना जिमिनेज, स्वास्थ्य अधिकारी

ये दुनिया की ऐसी पहली घटना

दुनिया में ऐसा पहली बार पाया गया है कि यौन संक्रमण से किसी को डेंगू हुआ है. बता दें कि ‘डेंगू’ एक वायरल बीमारी है, जो संक्रमित एडीज इजिप्‍टी मच्छर के काटने से होता है. इस मच्छर का आकार करीब 5 mm होता है, काले रंग के इस मच्छर पर सफेद धारी होती है. एडीज इजिप्टी मच्छर दिन के समय काटता है. खासकर बिल्कुल सुबह और शाम को अंधेरा होने से पहले.

डेंगू के लिए कोई एंटीवायरल दवा नहीं है. कोई वैक्सीन नहीं है. डेंगू होने का जल्द पता चलना और मेडिकल निगरानी में इलाज जरूरी है. डॉक्टर की निगरानी में रोगी के लिए पैरासिटामोल के साथ दर्द निवारकों का इस्तेमाल, अधिक से अधिक मात्रा में तरल चीजें पीना और आराम करना महत्वपूर्ण है.  

डेंगू के लक्षण

संक्रमित मच्छर के काटने के बाद इसके लक्षण 3-14 दिन में सामने आते हैं. डेंगू में अचानक तेज बुखार के साथ तेज सिरदर्द, आंखों में दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और चकत्ते हो जाते हैं. डेंगू हेमोरेजिक बुखार इस बीमारी का गंभीर रूप है, इस दौरान पेट दर्द, उल्टी, ब्लीडिंग होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×