ADVERTISEMENTREMOVE AD

US में दी गई पहली कोरोना वैक्सीन डोज, ट्रंप ने दी दुनिया को बधाई 

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, “पहली वैक्सीन दी गई. बधाई हो USA!”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में पहली COVID-19 वैक्सीन दे दी गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 दिसंबर को ट्वीट कर बताया कि देश ने पहली कोरोना वैक्सीन दी है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, न्यू यॉर्क की एक नर्स को अमेरिका की पहली COVID-19 वैक्सीन दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, "पहली वैक्सीन दी गई. बधाई हो USA! बधाई हो दुनिया!"

AFP की रिपोर्ट का कहना है कि सैंड्रा लिंडसे नाम की एक क्रिटिकल केयर नर्स को वैक्सीन दी गई है. लिंडसे लॉन्ग आइलैंड ज्यूइश मेडिकल सेंटर में नर्स हैं. उन्हें भारतीय समय के मुताबिक 14 दिसंबर की रात 8 बजे लाइव टेलीविजन पर वैक्सीन की डोज दी गई.  

वैक्सीन दिए जाने की खबर अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के 11 दिसंबर को Pfizer-BioNTech कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने के बाद आई है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए अमेरिका में किसी कोरोना वैक्सीन को दिया गया इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन था.

इस मंजूरी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि अमेरिका Pfizer-BioNTech वैक्सीन '24 घंटे से भी कम समय' में देने लग जाएगा और ये 'सभी अमेरिकी लोगों के लिए मुफ्त होगी.'

FedEx और UPS के साथ हमारी पार्टनरशिप के जरिए हमने सभी राज्यों और जिप कोड तक वैक्सीन शिप करना शुरू कर दिया है. राज्यों में पहले वैक्सीन किसे दी जाएगी, ये गवर्नर तय करेंगे. 
डोनाल्ड ट्रंप

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल अधिकारियों ने बताया कि FDA के मंजूरी देने के 24 घंटों के अंदर वैक्सीन के 6.4 मिलियन डोज के शिपमेंट वेयरहाउस से जरूरी जगहों पर भेजे जाएंगे. इसमें से वैक्सीन की आधी खुराक को अगले डोज के लिए रखा जाएगा, जिसे पहले डोज के 21 दिनों बाद दिया जाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×