दक्षिण रूस के रोस्तोव-ऑन-दोन में शनिवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 62 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 55 यात्री और सात चालक दल के सदस्य शामिल थे.
आरटी न्यूज के मुताबिक, ‘फ्लाइदुबई’ का विमान एफजेड981 दुबई से रूस जा रहा था और यह रनवे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
शुरुआती रिपोर्टों में चालक दल के छह सदस्यों सहित 61 लोगों के मरने की खबरें थी.
लैंडिंग के दौरान बोइंग-737 दुर्घटनग्रस्त हो गया. इसमें 55 यात्री सवार थे. सभी की मौत हो गई है.समाचार एजेंसी ‘तास’ से एक क्षेत्रीय अधिकारी
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लोकल आपातकालीन सेवाओं ने पुष्टि की है कि रनवे पर लो विजिबिलिटी के कारण ये जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे की जगह रनवे से बमुश्किल 50-100 मीटर दूर थी.
पूरे केस की जांच हो रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक जमीन छूते ही जेट में आग लग गई और इसके टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक फैल गए.
विमान में सवार लोगों में दो भारतीय भी थे. इनके अलावा 44 रूसी, 8 यूक्रेनी और एक उजबेकिस्तानी नागरिक की दुर्घटना में मौत हो गई. एयरपोर्ट को फिलहाल बंद रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)