ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयशंकर की अमेरिकी NSA से मुलाकात, US-भारत साझेदारी की समीक्षा की

जयशंकर ने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 27 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सलिवन, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर एवरिल हैन्स समेत कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की. सलिवन के साथ हुई बैठक पर व्हाइट हाउस ने कहा, "दोनों की मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत रिश्ते की समीक्षा करने के लिए हुई."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, "NSA जेक सलिवन से मिलकर खुशी हुई. इंडो-पैसिफिक और अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. कोविड चुनौती में अमेरिका के साथ की सराहना की. भारत-अमेरिका साझेदारी फर्क ला सकती है."

वहीं, सलिवन ने ट्वीट किया, "हमारा लोगों से लोगों का रिश्ता, और हमारे मूल्य अमेरिका-भारत साझेदारी की बुनियाद है और इससे हमें महामारी का अंत करने में मदद मिलेगी."

“अमेरिकी सरकार और कई अमेरिकी लोगों ने भारत में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कोविड मदद पहुंचाई है.” 

व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एमिली होर्न ने कहा कि सलिवन और जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और सहमति बनी कि अमेरिका और भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की चुनौतियों पर साथ काम करना चाहिए.

जयशंकर 28 मई को रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकात करेंगे.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई अधिकारियों से हुई जयशंकर की मुलाकात

जयशंकर ने 27 मई को नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर एवरिल हैन्स से भी मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया, "सुरक्षा चुनौतियों और सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए साथ काम करने की अपेक्षा है."

जयशंकर की अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि कैथरीन टाई के साथ भी बैठक हुई. जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, "हमारा ट्रेड, टेक और बिजनेस सहयोग सामरिक साझेदारी की बुनियाद है. कोविड इकनॉमिक रिकवरी के बाद इसे बढ़ाना जरूरी है." जयशंकर और कैथरीन ने इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर भी बात की.

विदेश मंत्री ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के प्रभावशाली सांसदों से भी मुलाकात की. इनके साथ Quad और वैक्सीन पर सहयोग को लेकर चर्चा हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×