ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता कास्त्रो का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति कास्त्रो 90 साल के थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो नहीं रहे. उनके निधन के साथ ही क्यूबा और लैटिन अमेरिका में एक युग का अंत हो गया.

क्यूबा के राष्ट्रपति रह चुके कम्युनिस्ट क्रांतिकारी कास्त्रो 90 वर्ष के थे. कास्त्रो ने क्यूबा में लगभग पांच दशक तक शासन किया और बाद में साल 2008 में सत्ता अपने भाई रॉल कास्त्रो को सौंप दी.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, यह क्यूबा के लोगों के लिए बहुत दुख की खबर है. फिदेल कास्त्रो की आत्मा को शांति मिले. मोदी ने यह भी कहा कि कास्त्रो 20वीं सदी के लोगों के क्रांतिकारी नेता थे और भारत के अच्छे दोस्त भी थे.

कई बार आई कास्त्रो के मौत की खबर

क्रांतिकारी आइकन के तौर पर मशहूर दुनिया के सर्वाधिक चर्चित व विवादास्पद नेताओं में से एक कास्त्रो के निधन की कई खबरें बीच-बीच में आती रहीं.

लेकिन उनकी वीडियो और कभी उनके सार्वजनिक तौर पर सामने आने के बाद निराधार साबित होती रहीं. लेकिन लंबी बीमारी और उम्र के नौवें दशक में अंतत: वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.

कास्त्रो के समर्थक उन्हें एक ऐसा शख्स बताते हैं, जिन्होंने क्यूबा को वापस यहां के लोगों के हाथों में सौंप दिया. लेकिन विरोधी उन पर लगातार विपक्ष को बर्बरतापूर्वक कुचलने का आरोप लगाते रहे.

स्वास्थ्य कारणों से छोड़ी थी राजनीति

कास्त्रो का जन्म 1926 में क्यूबा के दक्षिण-पूर्वी ओरिएंट प्रांत में हुआ था. उन्हें अमेरिका समर्थित बतिस्ता प्रशासन के खिलाफ असफल विद्रोह की अगुवाई करने के लिए 1953 में कैद कर लिया गया था, लेकिन बाद में 1955 में मानवता के आधार पर रिहा कर दिया गया.

कास्त्रो को क्यूबा की राष्ट्रीय एसेम्बली ने 1976 में राष्ट्रपति चुना. वर्ष 1992 में क्यूबाई शरणार्थियों पर अमेरिका के साथ उनका एक समझौता हुआ.

वर्ष 2008 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से स्वेच्छा से क्यूबा के राष्ट्रपति पद का त्याग कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×