ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान को तबाह कर दूंगा जिससे पाक से मुकाबला न कर सके:पूर्व ISI चीफ का बेटा

पूर्व ISI प्रमुख हामिद गुल के बेटे अब्दुल्ला गुल ने दिया विवादित बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख हामिद गुल के बेटे अब्दुल्ला गुल ने कहा है कि वो तालिबान (Taliban) की मदद से अफगानिस्तान (Afghanistan) की सरकार को तबाह कर देगा ताकि वह पाकिस्तान से बराबरी ना कर सके. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब्दुल्ला गुल ने दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन में एक सभा को बताया कि उनके पिता ने अफगानिस्तान से रूसियों को खदेड़ दिया और मुजाहिदीन की मदद से उन्होंने मोहम्मद नजीबुल्लाह की सरकार को उखाड़ फेंका.

अब्दुल्ला ने कहा, "अब मैं अफगानिस्तान के वर्तमान गणतंत्र राज्य को नष्ट करने जा रहा हूं और देश को बर्बाद कर दूंगा, जिससे ये पाकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा न कर सके."
0

अब्दुल्ला गुल ने आगे कहा कि एक युवा व्यक्ति के रूप में वो अपने पिता द्वारा निर्देशित हक्कानी नेटवर्क के सदस्य बन गए, और इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अफगान नेशनल आर्मी के खिलाफ कई लड़ाइयों में भाग लिया.

उन्होंने दावा किया कि तालिबान पूरी तरह से उनकी बात मानते हैं और उन्होंने उन्हें अफगानिस्तान के आर्थिक बुनियादी ढांचे, सरकारी सुविधाओं और गणतंत्र को नष्ट करने का काम सौंपा है.

तालिबान और अफगानिस्तान सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें