ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस की बड़ी कार्रवाई,एयर स्ट्राइक में अल-कायदा के 50 आतंकी मारे

फ्रांस की सेना ने माली में की एयर स्ट्राइक, आतंकी ठिकाने किए तबाह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस में हुई आतंकी घटना के बाद अब यहां की सेना की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. बताया गया है कि फ्रांस ने करारा जवाब देते हुए माली में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की हैं, जिसमें करीब 50 अलकायदा के आतंकवादी मारे गए हैं. फ्रांस की सरकार की तरफ से भी ये जानकारी दी गई है कि माली में सेना ने एयर स्ट्राइक कीं, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल फ्रांस में एक टीचर ने पैगंबर मोहम्मद का कैरीकेचर क्लास में दिखाया था, जिसके बाद उसका सिर काट दिया गया था. इस घटना के बाद फ्रांस में एंटी जिहादी कैंपेन चलाया गया. लेकिन इसी दौरान एक शख्स ने चाकुओं से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इसे आतंकी घटना बताया गया.

30 अक्टूबर को हुआ था ऑपरेशन

अब इस हमले का जवाब फ्रांस ने कुछ इस तरह दिया है. फ्रांस के रक्षामंत्री की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 30 अक्टूबर को फ्रांस की सेना ने एक अहम ऑपरेशन को अंजाम दिया था. जिसमें 50 से ज्यादा आतंकवादी मार गिराए गए. साथ ही इस पूरे ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि करीब 4 आतंकियों को जिंदा भी पकड़ा गया है.

फ्रांस की सेना के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि आतंकी मिलिट्री बेस पर हमले की तैयारी कर रहे थे. ऑपरेशन के दौरान एक सुसाइड जैकेट भी बरामद की गई है.

बता दें कि पिछले दिनों हुई आतंकी घटनाओं को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसा करने वालों सो सबक सिखाएंगे. बताया गया है कि ज्यादातर आतंकियों पर तब हमला किया गया जब वो एक साथ मोटरसाइकिलों में जा रहे थे. इस स्ट्राइक के लिए फाइटर जेट के अलावा ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया. जिन्होंने कुछ ही सेकेंड में बमों की बारिश कर आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×