ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में मानव तस्करी के आरोप में 300 से ज्यादा भारतीयों को ले जा रहा विमान रोका गया

France के अधिकारियों ने कहा कि एक सूचना के बाद गुरुवार को विमान को रोक दिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार, 22 दिसंबर को 300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों के साथ निकारागुआ (Nicaragua) जाने वाले एक विमान को कथित "मानव तस्करी" के आरोप में फ्रांस (France) में रोक दिया गया है. इस खबर की जानकारी अधिकारियों के द्वारा दी गई है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि "मानव तस्करी के शिकार होने की संभावना" वाले यात्रियों को ले जा रहे विमान को एक सूचना के बाद गुरुवार को रोक दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक एयरबस A340 संयुक्त अरब अमीरात से निकारागुआ की राजधानी मानागुआ के लिए उड़ान भर रहा था.

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाइट एक रोमानियाई चार्टर कंपनी द्वारा की गई थी और दुबई से रवाना हुई थी. जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो यह तकनीकी ठहराव के लिए छोटे वैट्री हवाई अड्डे पर उतरा. यात्रियों को पहले विमान में ही रहने की अनुमति दी गई लेकिन बाद में एयरपोर्ट के अराइवल लाउंज को बिस्तरों के साथ वेटिंग एरिया में बदल दिया गया.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई लोगों को हवाईअड्डे में कैद कर दिया गया है, जिसे पुलिस ने सील कर दिया है और यात्रा के उद्देश्य की जांच शुरू कर दी गई है.

0
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने यह भी कहा कि माना जा रहा है कि कुछ यात्री अवैध प्रवासी थे.

AFP के अनुसार अभियोजकों ने कहा कि फ्रांस की राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी यूनिट JUNALCO ने जांच अपने हाथ में ले ली है. रोमानियाई कंपनी लीजेंड एयरलाइंस द्वारा संचालित A340, "लैंडिंग के बाद वैट्री हवाई अड्डे पर टरमैक पर खड़ा रहा."

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट रोमानियाई चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×