ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7: ब्रिटेन गए भारतीय डेलिगेशन के 2 सदस्य COVID-19 पॉजिटिव

जी-7 समिट के लिए लंदन पहुंचा भारत का पूरा प्रतिनिधिमंडल सेल्फ आइसोलेशन में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते जयशंकर को लंदन में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट कर बताया, ‘‘मुझे कल शाम संभावित रूप से COVID-19 पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने का पता चला.’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर और बाकी लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने वर्चुअल मोड से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है. आज की जी-7 बैठक में भी इसी तरीके से ही हिस्सा लूंगा.’’

जी-7 के देशों (कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन) के विदेश मंत्रियों और विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के न्योते पर जयशंकर सोमवार को लंदन पहुंचे थे.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जी-7 समिट के लिए लंदन पहुंचा भारत का पूरा प्रतिनिधिमंडल सेल्फ आइसोलेशन में है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से यह पहला बड़ा राजनयिक सम्मेलन है जो ऑनलाइन नहीं हो रहा. यह 2019 के बाद जी7 विदेश मंत्रियों की पहली बैठक है.

इसे लेकर राब ने कहा, ‘‘ब्रिटेन को ऐसे वक्त में जी7 की अध्यक्षता करने और लोकतांत्रिक समाज को एकसाथ लाने तथा एकजुटता प्रदर्शित करने का मौका मिला, जब साझा चुनौतियों और बढ़ते खतरों से निपटने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया, भारत और कोरिया गणराज्य और दक्षिण अफ्रीका से हमारे मित्रों समेत आसियान के अध्यक्ष का जुड़ना जी7 में हिंद प्रशांत क्षेत्र के बढ़ते अहम को दर्शाता है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×