ADVERTISEMENTREMOVE AD

G-7 Summit में शामिल हुए PM मोदी, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से भी की मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी सोमवार को जी-7 नेताओं को संबोधित करेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 27 जून को दक्षिणी जर्मनी के श्लॉस एलमौ में आयोजित G-7 सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डा है. इस दशक में भारत का रेलवे सिस्टम भी नेट जीरो हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा समेत कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

बता दें, जी-7 सात राष्ट्रों के समूह कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका से मिलकर बना एक अंतर-सरकारी राजनीतिक समूह है.

कहा जा रहा कि शिखर सम्मेलन का फोकस यूक्रेन संकट पर है, जिसने भू-राजनीतिक उथल-पुथल और दुनिया भर में खाद्य और ऊर्जा संकट पैदा कर दिया है. जर्मन चांसलर के निमंत्रण पर पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं.

शिखर सम्मेलन से पहले, मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ हाथ मिलाया. ये सभी नेता एक समूह में फोटो के लिए इकट्ठे हुए थे.

शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर समूह के नेताओं और उसके सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं आज जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा, जिसमें हम विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि मोदी जी-7 देशों के वैश्विक नेताओं और शिखर सम्मेलन से इतर अतिथि देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें और चर्चा करेंगे.

भारत के अलावा जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है, ताकि वैश्विक दक्षिण के लोकतंत्रों को अपने भागीदारों के रूप में मान्यता दी जा सके.

जी-7 देशों के एजेंडा पर यूक्रेन संकट

अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह स्वास्थ्य और लैंगिक समानता सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा में भाग लेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि...

शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान, मैं पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर G7 देशों, G7 भागीदार देशों और अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ चर्चा करूंगा.
पीएम मोदी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी सोमवार को जी-7 नेताओं को संबोधित करेंगे, ताकि रूस पर त्वरित प्रतिबंध लगाने के लिए पश्चिमी देशों पर दबाव डाला जा सके.

रॉयटर्स के अनुसार, G7 ने यूक्रेन संकट पर एक बयान में कहा कि हम 2022 में 29.5 बिलियन अमरीकी डालर का बजट समर्थन देने या देने के लिए तैयार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×