चीन और भारतीय सेना के बीच गलवान घाटी (Galwan Valley Clash) में हुई हिंसा को लेकर अब एक चीनी ब्लॉगर को जेल की सजा सुनाई गई है. चीन की एक कोर्ट ने ब्लॉगर को इसलिए जेल भेज दिया, क्योंकि उसने गलवान घाटी में हुई झड़प में चीनी सैनिकों की मौत का आंकड़ा ज्यादा बता दिया था.
गलवान पर पोस्ट को लेकर चीन में कुल 6 लोग हुए गिरफ्तार
क्वी जिमिंग नाम के इस ब्लॉगर को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही कुल 6 लोगों को इसी आरोप के तहत चीन में गिरफ्तार किया गया. इन सभी के खिलाफ आरोप था कि इन्होंने जवानों की मौत के सरकारी आंकड़े से ज्यादा संख्या को ऑनलाइन पोस्ट किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस ब्लॉगर को 8 महीने जेल की सजा सुनाई गई है, वो चीन में काफी पॉपुलर है. उसके इंटरनेट पर 2.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के क्रिमिनल लॉ में हुए संशोधन के बाद ये ऐसा पहला मामला है.
कोर्ट ने ब्लॉगर को सिर्फ 8 महीने जेल की सजा ही नहीं सुनाई है, बल्कि उसे अगले 10 दिन में इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा गया है. उसकी माफी का ये वीडियो तमाम पोर्टल और नेशनल मीडिया में दिखाया जाएगा. हालांकि ये भी बताया गया है कि ब्लॉगर पहले ही इसके लिए माफी मांग चुका है.
चीन ने 4 मौतों का बताया आधिकारिक आंकड़ा
इससे पहले चीन की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान उनके 4 जवानों की मौत हुई थी और एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. हालांकि रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने दावा किया था कि भारतीय जवानों के साथ हुई झड़प के दौरान चीन के करीब 45 जवानों की मौत हुई थी.
बता दें कि पिछले साल 15 जून की देर रात एलएसी पर गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों का टकराव हुआ. इस दौरान हिंसा हुई और इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. साथ ही कई अन्य घायल भी हुए. कई दिनों तक चले तनाव के बाद ये हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद अब तक भारत और चीन के बीच लगातार तनाव जारी है. इसी बीच खबरें हैं कि चीन ने भारतीय सीमाओं के नजदीक कई तरह के स्ट्रक्चर बना दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)