दुनिया के कई देशों में समलैंगिक संबंधों को कानूनी तौर पर इजाजत मिल गई है, लेकिन फिर भी आम लोगों का इनके संबंधों को लेकर बदसलूकी करने जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाई है. ऐसी ही एक घटना प्रगतिशील देशों में शामिल लंदन से सामने आई है. लंदन में चलती बस में लेस्बियन लड़कियों ने 'किस' करने से मना कर दिया, तो लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
र्यानेयर एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट और उनकी गर्लफ्रेंड को एक चलती बस में लोगों ने इतने घूंसे मारे कि दोनों के चेहरे से खून बहने लगा. बात सिर्फ इतनी सी थी कि उन दोनों ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए एक-दूसरे को किस करने से मना कर दिया था. इसके बाद लोगों ने धुनाई करना शुरू कर दी. पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस पूरी घटना के बारे में बताया है.
क्या है पूरा मामला?
28 साल की मेलानिया गियोमोनट अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 30 मई को लंदन की एक डबल डेकर बस में सफर कर रहीं थी. ये दोनों गे-कपल्स हैं, ये बात जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चली तो उन्होंने अजीबोगरीब मांग कर डाली. कुछ लोगों ने मनोरंजन के लिए कपल से कहा कि वो एक-दूसरे को किस करें. लेकिन गे-कपल ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद लोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.
गियोमोनट ने फेसबुक पर लिखा, "हमने माहौल को शांत करने की कोशिश की. मैंने मजाक करना शुरू कर दिया. मुझे लगा, सब कुछ शांत हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
वो लोग हमसे किस करने के लिए कह रहे थे. ताकि उनका मनोरंजन हो सके. उन्होंने हमें लेस्बियन बुलाया. जब हमने विरोध किया, तो एक लड़का आगे आकर हमें पीटने लगा. फिर दूसरे लड़कों ने भी हम पर हमला कर दिया.मेलानिया गियोमोनट
बदसलूकी ही नहीं, लूटपाट भी की गई
लंदन पुलिस के मुताबिक, उन लोगों ने लेस्बियन लड़कियों के साथ लूटपाट भी की है. वो चार लड़के थे. उन चार में एक लड़का स्पेनिश बोलने वाला और तीन ब्रिटिश थे. सोशल मीडिया पर इस घटना और उन लड़कों की जमकर आलोचना हो रही है. पीड़ित लड़की की पोस्ट को 11000 से ज्यादा लोग शेयर और करीब 4000 लोग कमेंट कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)