रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन ने अपनी टेक फर्म के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी से उन्हें अश्वेत उम्मीदवार के साथ बदलने का आग्रह किया है.
ओहानियन ने अपने रेडिट स्टॉक से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल "अश्वेत समुदाय की सेवा करने" के लिए किये जाने का भी वादा किया है.
अपने ट्वीट में, उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं “एक पिता के रूप में अपनी अश्वेत बेटी को जवाब दे सकें जब वो उनसे पूंछे कि, आपने क्या किया?”
अश्वेत टेनिस चैंपियन सेरेना विलियम्स से शादी करने वाले ओहानियन ने कहा कि वह "Know Your Right Camp." के लिए $ 1m (£ 800,000) का दान करेंगे, जो पूर्व एनएफएल क्वार्टरबैक कॉलिन कैपरनिक द्वारा शुरू किया गया गैर-लाभाकारी संगठन है.
"मुझे विश्वास है कि सत्ता में मे बैठे लोगों के लिए इस्तीफा देना आज एक नेतृत्व का काम हो सकता है. यह सभी लोगों के लिए है, जो हमारे बिखरे राष्ट्र को एक करने की जंग लड़ रहे हैं. कभी मत रुकना"
‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं'
बता दें कि मिनेसोटा राज्य के मिनीपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड को 25 मई को पुलिस ने एक दुकान पर $20 के नकली नोट देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि फ्लॉयड गिरफ्तारी में बाधा डाल रहे थे और पुलिस की कार में बैठने से इंकार कर रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें एक श्वेत पुलिस अफसर ने फ्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रखा था. वायरल वीडियो में दिखता है कि फ्लॉयड को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वो कह रहे थे- मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं.
फ्लॉयड के बेहोश होने के बाद भी पुलिस अफसर उनकी गर्दन पर घुटना रखे रहा. उसके बाद एक एम्बुलेंस में फ्लॉयड को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अमेरिका में प्रदर्शन
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से मिनेसोटा राज्य समेत पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस अफसर डेरेक चाउविन की गिरफ्तारी के बाद भी प्रदर्शन कम नहीं हुए हैं. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन के बीच एक बार डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा कारणों की वजह से बंकर तक में ले जाना पड़ा था.
जिस तरीके से इस पूरी घटना पर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कार्रवाई की है, उसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और प्रदर्शनकारी ट्रंप के विरोध में दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)