ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी हाफिज सईद अब बनेगा नेता, किया ये ऐलान

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड के आतंकी हाफिज सईद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकी और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद अब पाकिस्तान में इलेक्शन लड़ेगा. शनिवार को हाफिज सईद ने ऐलान करते हुए कहा कि साल 2018 में होने वाले आम चुनावों में वह अपनी पार्टी के जरिए राजनीति में उतरेगा.

हाफिज सईद ने ये ऐलान लाहौर हाई कोर्ट के आदेश पर नजरबंदी से रिहाई होने के बाद दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने कहा कि वह मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) पार्टी से इलेक्शन लड़ेगा. हालांकि उसने अभी यह खुलासा नहीं किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर मुद्दे पर भी बोला हाफिज सईद

सईद ने पाकिस्तान के चाउबुर्जी में जमात-उद-दावा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिल्ली मुस्लिम लीग अगले साल आम चुनावों में उतरने की योजना बना रही है. सईद ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा-

मैं भी 2018 को उन कश्मीरियों के नाम करता हूं जो स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैं भारत को बताना चाहता हूं कि मैं कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखूंगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां क्या मुसीबतें हैं. भारत चाहता है कि हम कश्मीरियों के लिए आवाजें उठाना बंद कर दें. वह पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है. मैं पाकिस्तान को बताना चाहता हूं कि पर्दे के पीछे से जारी कूटनीति ने केवल कश्मीर के मुद्दे को नुकसान पहुंचाया है.
0

मिल्ली मुस्लिम लीग से लड़ेगा इलेक्शन

जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने बीते अगस्त महीने में 'मिल्ली मुस्लिम लीग' पार्टी का गठन किया था. सईद ने जमात-उद-दावा के ही पुराने साथी सैफुल्ला खालिद को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

इसके बाद हाफिज ने अपने संगठन जमात-उद-दावा की ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग में 'मिल्ली मुस्लिम लीग' को राजनीति पार्टी के तौर पर मान्यता देने की अर्जी दी थी. हालांकि पाकिस्तान का चुनाव आयोग ने MML को राजनीतिक दल की मान्यता देने से दो बार इंकार कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 महीने की नजरबंदी के बाद रिहा हुआ हाफिज सईद

हाफिज सईद बीते महीने की 24 नवंबर को 10 महीने की नजरबंदी के बाद लाहौर हाई कोर्ट के आदेश पर रिहा हुआ है. लाहौर हाई कोर्ट के समीक्षा बोर्ड ने हाफिज को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बताने वाली सरकार की दलील को खारिज कर दिया था. इसके बाद हाफिज सईद को रिहा कर दिया गया.

रिहाई के बाद अलापा था कश्मीर राग

नजरबंदी से रिहाई के बाद हाफिज सईद ने कहा था कि उसकी रिहाई पाकिस्तान की जीत है. सईद ने कहा, "जिस तरह से आज मैं आजाद हुआ हूं, कश्मीर भी एक दिन आजाद होगा. कश्मीर की वजह से भारत मेरे पीछे पड़ा है. मैं अल्लाह से दुआ करता करता हूं कि वह मुझे इतनी ताकत दे कि हम कश्मीर की आजादी के लिए (भारत से) लड़ते रहें."

हाफिज के सिर पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम

यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने मई 2005 में हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके अलावा अमेरिका ने हाफिज सईद को अतंरराष्ट्रीय आतंकी करार देते हुए उसके सिर पर दस मिलियन डॉलर का इनाम रखा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×