गूगल अर्थ की एक सैटेलाइट तस्वीर में खुलासा हुआ है कि भारत के खिलाफ चीन ने पाकिस्तान के कराची हार्बर पर एक परमाणु पनडुब्बी तैनात की थी. जिससे यह साबित होता है कि चीन भारतीय युद्धक पोतों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची से मिली इस तस्वीर को सबसे पहले सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट (जिनका ट्विटर हैंडल @rajfortyseven है) ने ढूंढा है. इस तस्वीर में चीनी नौसेना की टाइप 091 'हान' क्लास लड़ाकू पनडुब्बी को साफ देखा जा सकता है.
भारतीय नौसैनिक विशेषज्ञों ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि तस्वीर में दिख रही पनडुब्बी कहीं ज्यादा सक्षम चीनी टाइप 093 'शान्ग' क्लास पनडुब्बी भी हो सकती है. यह ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावशाली होती है और तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस होती है. इसे ढूंढना इतना आसान नहीं होता.
चीन हमेशा से है भारत के लिए खतरा
चीन हमेशा से ही भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनता आया है. ऐसे में हिंद महासागर में पनडुब्बियों का पाया जाना भारत के लिए चीन की नीयत साफ दर्शाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों की उपस्थिति दर्ज की गई हो, पहले भी चीन की तरफ से साजिशें की जा चुकी हैं.
चीन से मिल कर पाक ने बढ़ाई अपनी तागत
पिछले कुछ सालों में, पाकिस्तान ने चीन के साथ अपने नौसेना संबंधों को मजबूत किया है. पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान ने 8 चीनी युआन-क्लास पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन वाली पनडुब्बियों का सौदा किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)