ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेटा थनबर्ग का किसान आंदोलन को समर्थन-किसानों के साथ एकजुटता में

क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर लिखा, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पॉपस्टार रिहाना (Rihanna) के बाद अब क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. स्वीडेन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्ववीट कर किसानों के साथ एकजुटता दिखाई है. ट्विटर पर CNN का एक आर्टिकल शेयर कर थनबर्ग ने लिखा, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर लिखा, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.”

ग्रेटा के ट्वीट पर मणिपुर की क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “शुक्रिया बहन, शब्द नहीं हैं. #किसान आंदोलन”

रिहाना ने भी उठाई आवाज

इससे पहले पॉप स्टार रिहाना ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया था. रिहाना ने भी भारत में किसान प्रदर्शन स्थल के आस-पास इंटरनेट बंद किए जाने पर एक आर्टिकल शेयर कर पूछा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?! #किसानआंदोलन.”

क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर लिखा, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.”

कई मुद्दों पर आवाज उठा चुकीं हैं ग्रेटा

18 साल की ग्रेटा इससे पहले भी भारत से जु़ड़े कई मुद्दों पर अपनी आवाज उठा चुकी हैं. इससे पहले सितंबर 2020 में थनबर्ग ने NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर सवाल किया था.

उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “ये बिलकुल सही नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में भारत के छात्रों को एक नेशनल एग्जाम में बैठने के लिए कहा जाता है. और यहां लाखों लोग भीषण बाढ़ से भी प्रभावित हैं, मैं JEE-NEET परीक्षाओं को टालने में इनके समर्थन में खड़ी हूं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में सीमाओं की किलेबंदी

दिल्ली में सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के ‘कड़े सुरक्षा इंतजामों’ की खूब आलोचना हो रही है. प्रदर्शन स्थल से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़कों को लगभग पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सड़कों पर कीलें गाड़ी गई हैं, वहीं कई लेयर की बैरिकेडिंग भी की गई है.

वहीं, कई जिलों में इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है. हरियाणा सरकार ने कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी, दादरी, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सर्विस (2 जी/3 जी4 जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सर्विसऔर सभी डोंगल सर्विस पर लगी सस्पेंशन को बढ़कर 3 फरवरी को शाम 5 बजे तक कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×