ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाफिज सईद को 31 साल की जेल, 26/11 के मास्टरमाइंड पर कोर्ट का फैसला- रिपोर्ट

2020 में Hafiz Saeed को आतंकवाद विरोधी अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत (anti-terror court) ने 31 साल जेल की सजा सुनाई है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को दो मामलों में सजा सुनाई गई. कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाफिज सईद द्वारा कथित तौर पर बनाई गई एक मस्जिद और मदरसे को कब्जे में लिया जायेगा. इस आतंकी मास्टरमाइंड पर ₹340,000 का जुर्माना भी लगाया है.

मालूम हो कि 2020 में हाफिज सईद को आतंकवाद विरोधी अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई थी.

2019 में हुआ था गिरफ्तार 

हाफिज सईद को 2019 में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया था. इसपर डोनाल्ड ट्रंप, जो उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति थे, ने ट्वीट किया था कि सईद को 10 साल की कोशीश के बाद हिरासत में लिया गया है.

यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अनुसार सईद को 2001 से आठ बार गिरफ्तार किया गया और रिहा किया गया है.

हाफिज सईद 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है जिसमें 166 लोग मारे गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×