Israel Hamas War: इजरायल और हमास की जंग धीरे-धीरे लेबनान की राजधानी बेरूत तक पहुंच गई है. मंगलवार, 2 जनवरी को इजरायल के हवाई हमले में यहां हमास का एक डिप्टी लीडर मारा गया. लेबनान के उच्च-स्तरीय सुरक्षा अधिकारीयों ने जानकारी दी कि इजरायल के हमले में सालेह अल-अरुरी मारा गया. लेबनानी राज्य मीडिया ने बताया कि इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हमास के ऑफिस को निशाना बनाया. हमले में कुल छह लोग मारे गए. यह शहर लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्लाह का गढ़ है
एक दूसरे सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी की पुष्टि की और कहा कि हमले में इमारत की दो मंजिलें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. हमास टीवी ने यह भी कहा कि इजरायल ने बेरूत में अरुरी को मार डाला है.
इजरायल ने अरुरी पर कई आतंकी साजिश रचने का आरोप लगाया है.
दोनों तरफ के मारे गये नागरिक
इस हमले से यह आशंका बनी हुई है कि लगभग तीन महीने पुराना इजरायली-हमास युद्ध एक व्यापक संघर्ष बन सकता है.
आधिकारिक आंकड़ों के मताबिक अक्टूबर में किये हमले में हमास ने लगभग 1,140 इजरायली लोगों को मार डाला, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे.
इजरायली आंकड़ों के अनुसार, हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से 129 अब भी कैद में हैं. जिसके जवाब में इजरायल ने लगातार बमबारी और जमीनी हमले शुरू कर दिए.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में अब तक कम से कम 22,185 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.
संयुक्त राष्ट्र ने व्यक्त की चिंता:
इजरायली सेना ने कहा कि सैनिकों ने "दर्जनों आतंकवादियों" को मार गिराया है, जिनमें से कुछ के पास विस्फोटक भी थे, उन्होंने दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक हथियार भंडारण परिसर पर छापा मारा और लंबी दूरी के रॉकेट लांचर और सुरंगों की खोज की.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली छापे के दौरान पिछले 24 घंटों में 70 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए.
पीआरसीएस ने कहा, दक्षिणी शहर खान यूनिस में, इजरायल ने फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) मुख्यालय पर दो बार हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप पांच लोग मारे गए और तीन घायल हुए.
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में एक बच्चे सहित चार लोग मारे गए.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने गाजा के बढ़ते मानवीय संकट पर चिंता व्यक्त की है, जिसके कारण 24 लाख लोग घेराबंदी और बमबारी के शिकार हो गए हैं. उनमें से अधिकांश विस्थापित हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अकाल और बीमारी के खतरे की चेतावनी दी है.
हमास ने रखा बंधकों के रिहाई का प्रस्ताव
अमेरिकी समाचार आउटलेट एक्सियोस के मुताबिक हमास ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से एक नए बंधक रिहाई के सौदे के लिए रविवार को इजरायल को एक प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन इस प्रस्ताव को इजरायल ने अस्वीकार्य कर दिया. इजरायल ने कहा भविष्य में अधिक अनुकूल योजना की दिशा में काम किय जा सकता है.
हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह ने अरुरी की मौत से पहले मंगलवार को बोलते हुए कहा था कि बंधकों को केवल "प्रतिरोध द्वारा निर्धारित शर्तों पर" मुक्त किया जाएगा.
अरुरी ने दिसंबर की शुरुआत में कहा था: "इजरायली कैदियों की रिहाई की कीमत हमारे सभी कैदियों की रिहाई होगी."
मंगलवार को एक टेलीविजन संबोधन में, हनियेह ने यह भी कहा कि हमास "वेस्ट बैंक और गाजा के लिए एक राष्ट्रीय सरकार के विचार के लिए खुला है."
तुर्की ने दी चेतावनी
युद्ध के कारण लेबनान की सीमा पर सेना और ईरान समर्थित समूहों, विशेषकर हिजबुल्लाह के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी होती है.
यमन के ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों ने भी इजरायल और लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर हमले किए है. जहां अमेरिकी सेना ने महत्वपूर्ण शिपिंग लेन की सुरक्षा के लिए एक बहुराष्ट्रीय कार्यबल को इकट्ठा किया है.
तुर्की, जिसके राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने युद्ध को लेकर नेतन्याहू की कड़ी आलोचना की है, ने इजरायल की मोसाद खुफिया सेवा की ओर से अपहरण की योजना बनाने और जासूसी करने के संदेह में 34 लोगों को हिरासत में लेने की घोषणा की.
एर्दोगन ने कुछ हफ्ते पहले चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने तुर्की में रहने वाले या काम करने वाले हमास के लोगों को निशाना बनाने का प्रयास किया तो "गंभीर परिणाम" होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)