ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका:पब में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर,सोशल मीडिया पर हंगामा

अमेरिका के एक नाइट क्लब के वॉशरूम में लगी हिंदू देवताओं की तस्वीर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के न्यूयॉर्क में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है. न्यूयॉर्क में यस नाइट क्लब के वॉशरूम की दीवारों पर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगी दिखाई दी. अंकिता मिश्रा नाम की एक भारतीय महिला जब यहां गई तो देखा की बाथरुम की दिवारों पर सरस्वती, दुर्गा, काली, शिव और गणेश जैसे देवी देवताओ की तस्वीरें लगी हुई हैं. अंकिता ने इसकी शिकायत की तो बाथरूम के डिजायनर ने सांस्कृतिक अज्ञानता का हवाला देकर फौरन माफी मांगी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई तस्वीर

अंकिता ने इस मुद्दे को इंस्टाग्राम पर 'माई कल्चर इज नॉट योर बाथरूम' हैश टैग के साथ ये लिखा कि 'न्यूयॉर्क के यश क्लब के बाथरूम का इस्तेमाल नहीं कर पाई. आपने भारतीय देवी-देवताओं की तस्वीर बाथरूम में क्यों लगाई.' अंकिता वॉशरूम को देख हैरान रह गई थी. उन्होंने अपने एक लेख में लिखा कि 'पिछले महीने दोस्तों के साथ नाइट आउट के दौरान मैं शांत नहीं रह पाई जब मैंने न्यूयॉर्क हाउस ऑफ यस के वीआईपी बाथरूम की सजावट देखी. दीवारों को हिंदू देवी-देवताओं- काली, दुर्गा, शिव और गणेश की तस्वीरों से भर दिया गया था.'

शिकायत के बाद मांगी माफी

अंकिता ने क्लब मैनेजमेंट से इस पूरे मामले की शिकायत की. उन्होंने मैनेजमेंट को ई-मेल के जरिये लिखा कि ‘’मैं अकसर शांति बनाए रखने के लिए अपनी आवाज दबाती रही हूं. मैं अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अपको इसकी जानकारी देना चाहती हूं. मुझे हाउस ऑफ यस पर यकीन है कि यहां मेरी बात सुनी जाएगी और अच्छाई के लिए बदलाव की पहल की जाएगी.’’

अंकिता की इस शिकायत के जवाब में उन्हें बाथरूम डिजायनर का मेल आया. डिजायनर ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी और बाताया की सांस्कृतिक अज्ञानता के कारण ऐसी गलती हुई. हमें वॉशरूम डिजाइन करने से पहले संस्कृतियों पर रिसर्च करना चाहिए था. डिजाइनर ने यकीन दिलाया कि जल्द से जल्द दीवारों से इन तस्वीरों को हटा दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×