भारत में 2 अक्टूबर को पूरे जोश, उमंग और उत्साह के साथ गांधी जयंती मनाई गई. बीजेपी ने इस मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया, तो कांग्रेस ने वर्धा जाकर गांधी को याद किया. गांधी जयंती पर गांधी के पुराने किस्सों, भाषणों, कहानियों को फिर से दोहराया गया.
गांधी ने सिर्फ भारत पर ही छाप छोड़ी, ऐसा नहीं है. उन्होंने पूरी दुनिया को अपने विचारों से प्रभावित किया. पूरी दुनिया में अहिंसा को एक राजनीतिक हथियार के रूप में सामने लाया. अहिंसा के दम पर उस समय की सबसे बड़ी औपनिवेशिक शक्ति ब्रिटेन से लोहा लिया.
पूरी दुनिया में गांधी के विचारों का प्रभाव ही है कि गांधी जयंती दुनिया के कई देशों ने अपने-अपने तरीके से जश्न मनाई. बुर्ज खलीफा से लेकर लंदन तक गांधी की यादें छाई रहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)