ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन विकासशील देश होने का फायदा उठाता है, हमें भी बना दें- ट्रंप

अमेरिका में 5 लाख लोग कोरोना से संक्रमित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना से जूझ रहे अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फ‍िर न‍िशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि अगर चीन विकासशील देश होकर फायदा उठाता है तो अमेरिका को भी विकासशील देश ही बना दो. ट्रंप ने ये बात कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंन में कही.

उन्होंने कहा, "चीन ने गलत तरीके से हमारा और दूसरे देशों का फायदा उठाया है. आप जानते हैं कि चीन को विकासशील देश माना जाता है. मैं कहता हूं कि फिर हमें भी विकासशील देश ही बना दो."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने आगे कहा, 'चीन को विकासशील देश होने बड़े फायदे मिलते हैं, भारत एक विकासशील देश है. अमेरिका बड़ा विकसित देश है.'

"चीन 30 सालों से अमेरिका का फायदा उठा रहा है"

ट्रंप का कहना है कि चीन पहले अमेरिका की मदद से डब्ल्यूटीओ में शामिल हुआ, उसके बाद से ही चीन की अर्थव्यवस्था बढ़ने लगी है. ट्रंप का आरोप है कि चीन पिछले 30 सालों से डब्ल्यूटीओ के जरिए अमेरिका का फायदा उठा रहा है.

ट्रंप ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण कुछ ही हफ्ते में अमेरिका की इकनॉमी थम गई. इमरजेंसी की वजह से 95 फीसदी से ज्यादा लोग घरों में ही हैं और 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं.

अमेरिका में 5 लाख लोग कोरोना से संक्रमित

कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख पार हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख के पार जा चुकी है. कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा पांच लाख एक हजार 301 मामलों के साथ अमेरिका टॉप स्थान पर है. जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: 158273, 147577 और 125931 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×