पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाक आर्मी को भारत की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई के बाद जवाबी एक्शन की पूरी छूट दे दी है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से ऐसा ट्वीट किया गया है.
प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने पाकिस्तान की सेना को भारत की ओर से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस के लिए निर्णायक और व्यापक रूप से जवाब देने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में प्रधानमंत्री ने आंतरिक मंत्रालय और सुरक्षा संस्थानों दोनों को निर्देश दिया है कि वो जमीन पर कार्रवाई में तुरंत तेजी लाई जाए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने आतंकवाद विरोधी अभियान को तेज करने का आदेश दिया है. इसके तहत मुबंई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जमात-उद-दावा (JuD) और इससे जुड़े संगठन फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इमरान खान की NSC के साथ हुई अहम बैठक
पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते गुरुवार को इमरान खान और नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) के अहम बैठक हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक के दौरान ही इमरान खान ने सेना को छूट देने का फैसला लिया है. इस उच्च स्तरीय बैठक में जनरल बाजवा, सर्विसेज चीफ, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलवामा हमले और इसके बाद की स्थिति पर चर्चा की गई.
एनएससी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श किया.
बता दें, 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कहा था कि घाटी में भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)