पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. अविश्वास मत हारने के बाद, इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि भले ही देश 1947 में एक स्वतंत्र राज्य बन गया हो लेकिन शासन परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ आज स्वतंत्रता संग्राम फिर से शुरू हो गया है.
उन्होंने लिखा कि
"पाकिस्तान 1947 में एक स्वतंत्र देश बना लेकिन सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू होता है. हमेशा देश के लोग ही अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं"
मालूम हो कि इमरान खान ने राजनीतिक संकट के बीच समय-समय पर अपनी सरकार को गिराने के लिए विदेशी साजिश को जिम्मेदार ठहराया है. इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने इसी आधार पर खारिज किया था, जिसे आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने गलत करार दिया.
9 अप्रैल की आधी रात 342 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 174 सांसदों ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ करने के लिए मतदान किया, जो आवश्यक साधारण बहुमत (172) से दो अधिक था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)