ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान ने कहा- तनाव बढ़ा तो हम पहले नहीं करेंगे परमाणु हमला

इमरान खान ने कहा कि परमाणु हमले हुए तो दुनिया को खतरा होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है तो वो पहले परमाणु हमला नहीं करेंगे. ये बात इमरान खान ने लाहौर में सिखों के एक कार्यक्रम में कही है.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है और बात ‘परमाणु हमले’ तक पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पीएम इमरान खान ने कहा है-

‘‘हम दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं. अगर तनाव बढ़ता है तो दुनिया खतरे में आ जाएगी. लेकिन हमारी तरफ से कभी भी पहला हमला नहीं किया जाएगा.’’

‘हमारे पास 125 ग्राम के परमाणु बम भी हैं’

अपनी ऊल-जुलूल बयानबाजी के लिए चर्चित पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है, ‘‘पाकिस्तान के पास 125 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक के परमाणु बम हैं. इन बमों से भारत के कुछ इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया जा सकता है.’’ वहीं पाकिस्तान की मीडिया इस बात को लेकर कह रही है कि भारत के खिलाफ एक रणनीति के तहत इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

‘‘भारत ने दो गड़बड़ियां की हैं. पहला तो ये कि ये मानकर परमाणु परीक्षण करना कि पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा. दूसरा ये मानकर कि जम्मू-कश्मीर के लोग कुछ नहीं कहेंगे तो 5 अगस्त को उसका स्पेशल स्टेटस हटा लेना.’’
शेख राशिद अहमद, रेल मंत्री(पाकिस्तान)

हाल ही में राशिद खबरों में तब आए थे जब एक जलसे में पीएम मोदी के खिलाफ भाषण देते हुए उनको बिजली का झटका लगा था. इससे पहले भी राशिद ने अपने बड़बोले अंदाज में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर के महीने में युद्ध शुरू हो जाएगा, जिसके बाद इंटरनेट पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए थे. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा कि युद्ध को दिसंबर के लिए टाल दिया जाए, क्योंकि अक्टूबर में भारत में त्योहार होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×