ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान ने माना- अलकायदा को पाक सेना और ISI ने दी थी ट्रेनिंग

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी संगठनों का किया जिक्र

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया है कि उनके देश की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अलकायदा समेत अन्य आतंकी संगठनों को ट्रेनिंग दी थी. उन्होंने कहा कि ये ट्रेनिंग उन्हें अफगानिस्तान में लड़ने के लिए दी गई. इसीलिए पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों के बीच संबंध थे. इमरान खान ने विदेश संबंध परिषद (सीएफआर) में ओसामा बिन लादेन पर भी जवाब दिया.

इमरान खान से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की ओर से कोई जांच कराई गई थी कि कैसे ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में रह रहा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने अलकायदा और इन जैसे संगठनों को अफगानिस्तान में लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी. उनके संबंध हमेशा से थे. क्योंकि पाक सेना ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी इसीलिए ये संबंध होने ही थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओसामा के बारे में नहीं था पता

इमरान खान ने कहा, "जब हमने इन आतंकी संगठनों से मुंह मोड़ा तो हमसे सब सहमत नहीं हुए. सेना के अंदर भी लोग हमसे सहमत नहीं हुए, इसलिए पाकिस्तान के अंदर हमले हुए." उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सेना को इस बात की जानकारी नहीं थी कि बिन लादेन एबटाबाद में रह रहा था. इमरान ने कहा, "जहां तक मैं जानता हूं पाकिस्तानी सेना प्रमुख, आईएसआई को एबटाबाद के बारे में कुछ पता नहीं था. अगर किसी को पता भी होगा तो वह संभवत: निचले स्तर में होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मेट्टिस ने कहा था कि वह पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश मानते हैं, जिसके संबंध में पूछे गए सवाल पर इमरान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जेम्स मेट्टिस यह पूरी तरह समझते हैं कि पाकिस्तान क्यों कट्टरपंथी (रेडिक्लाइज्ड) हो गया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने की थी भूल

इमरान ने कहा, "9/11 के बाद आतंक के खिलाफ अमेरिका के युद्ध में शामिल होना पाकिस्तान की सबसे बड़ी भूल थी. 70,000 पाकिस्तानी इसमें मारे गए. कुछ अर्थशास्त्री कहते हैं हमारी अर्थव्यवस्था को इससे 150 अरब तो कुछ का कहना है कि हमें इससे 200 अरब का नुकसान हुआ. इसके बावजूद अफगानिस्तान में अमेरिका के जीत हासिल नहीं करने पर हमें जिम्मेदार ठहराया गया."

उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में सोवियत संघ से लड़ने के लिए जिन संगठनों को ट्रेनिंग दी गई थी उन्हें बाद में अमेरिका ने आतंकवादी घोषित कर दिया. इमरान ने कहा, "उन्हें बताया गया कि विदेशी ताकतों से लड़ना 'जिहाद' है. लेकिन अब जब अमेरिका अफगानिस्तान में आ गया है तो उन्हें आतंकवादी ठहरा दिया गया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×