ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिहाद कश्मीरियों और पाकिस्तान के हितों के खिलाफ: इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिहाद को बताया गलत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि कश्मीर में भारतीय फौजों के खिलाफ जेहाद का आह्वान और सशस्त्र संघर्ष को मदद कश्मीरियों की लड़ाई को नुकसान पहुंचाएगा और यह इस्लामाबाद के हितों के खिलाफ है. जबकि इससे पहले इमरान खुद जेहाद की धमकी दे चुके हैं.

बता दें कि पाकिस्तान में लोगों ने कश्मीरियों के समर्थन में दिवाली पर ‘काला दिवस’ मनाया. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार के टीवी चैनल (पीटीवी) पर एक वीडियो मैसेज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान ने कहा कि कुछ तत्व कश्मीर में जेहाद और सशस्त्र संघर्ष भड़का रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत पर फिर लगाए आरोप

भले ही इमरान खान ने भारतीय आर्मी के खिलाफ जेहाद को गलत बताया है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाया. इमरान खान ने कहा,

‘‘कुछ तत्व जेहाद और भारतीय फौजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष भड़का रहे हैं जो कश्मीर के संघर्ष को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा और यह पाकिस्तान के हितों के भी खिलाफ है. खान ने दावा किया है कि भारत कश्मीर में अत्याचार को उचित ठहराने और दुनिया का ध्यान आतंकवाद की ओर खींचने के लिए मौके की तलाश में है. पाकिस्तान कश्मीरियों के मुद्दे का समर्थन करने के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक रूप से किसी भी स्तर तक जाएगा.’’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपके (कश्मीरियों) साथ पूरा देश खड़ा है और पाकिस्तान आपकी मदद के लिए किसी भी हद तक जाएगा.’’ वहीं उन्होंने अलग से ट्वीट करके कहा कि भारत को कश्मीर से कर्फ्यू हटाना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि वह विश्व के नेताओं को एक बार फिर कश्मीर के हालात से अवगत कराएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फराबाद में मनाया गया काला दिवस

कश्मीर में भारत द्वारा उठाए कदम के खिलाफ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई पार्टियों ने रैलियां और बैठकें आयोजित की. कथित काला दिवस का मुख्य कार्यक्रम मुजफ्फराबाद में आयोजित किया गया. गौरतलब है कि बीते पांच अगस्त को भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करके राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था. इससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. इसके बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×