राजनीतिक संकट का सामना करते पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने शनिवार, 2 अप्रैल को देश के युवाओं से उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रची गई "विदेशी साजिश" के खिलाफ "शांतिपूर्ण विरोध" करने का आग्रह किया है. इमरान खान ने यह भी कहा कि नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कल के महत्वपूर्ण वोट के लिए उनके पास "एक से अधिक योजनाएं" हैं.
"आपको चुपचाप बैठने की जरूरत नहीं है, अगर आप चुप रहेंगे, तो आप बुरे पक्ष में होंगे. मैं चाहता हूं कि आप विरोध करें और इस साजिश के खिलाफ बोलें-मेरे लिए नहीं बल्कि अपने भविष्य के लिए."इमरान खान
पीएम इमरान खान ने यह कहा है कि यदि (विपक्ष के नेता और पीएमएल (एन) नेता) शाहबाज शरीफ ने पदभार संभाला, तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे.
"मैं पाकिस्तान के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे आज और कल भी आंदोलन करें, बाहरी ताकतों की इस साजिश के खिलाफ और वर्तमान पाकिस्तान के 'मीर सादिक और मीर जाफर' के खिलाफ आवाज उठाएं"इमरान खान
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के मौजूदा वजीर-ए-आलम इमरान खान ने ये टिप्पणी एक लाइव Q & A सेशन के दौरान की, जो शाम तकरीबन 5:30 बजे से थोड़ा पहले शुरू हुआ. इस लाइव सेशन का टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया गया और यह लगभग एक घंटे तक चला.
यह देश के भविष्य के लिए एक युद्ध है- इमरान खान
इमरान खान ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा कि "आपके टेलीफोन कॉल लेने से पहले, मैं अपने देश के लोगों से पांच मिनट बात करना चाहता हूं. अभी पाकिस्तान एक निर्णायक बिंदु पर खड़ा है...यह देश के भविष्य के लिए एक युद्ध है"
"हम दो रास्ते ले सकते हैं. क्या हम विनाश का रास्ता अपनाना चाहते हैं या गर्व का रास्ता? इस रास्ते में कठिनाइयां होंगी लेकिन यह हमारे पैगंबर का रास्ता है. यह रास्ता हमारे भले के लिए है. इस रास्ते ने देश में क्रांति ला दी"इमरान खान
इमरान खान ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने पाकिस्तान को धोखा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)