ADVERTISEMENTREMOVE AD

नैरोबी में PM मोदी ने शान से दोहराया- भारत की विकास दर 7.6 फीसदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैरोबी में करीब 20,000 भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भले ही देश के अंदर और बाहर कुछ हलकों में भारत की विकास दर से जुड़े आंकड़े को लेकर शक जताया जा रहा हो, लेकिन केन्या की राजधानी नैरोबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास दर के दावे को फिर दोहराया है.

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 8 फीसदी की विकास दर हासिल करना है, जो फिलहाल 7.6 फीसदी है.

मोदी ने दो साल के दौरान भारत में आम लोगों की जिंदगी बदलने और उनके ‘सपनों’ को पूरा करने के लिए अपनी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया.

नैरोबी के केसरानी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी के साथ कीनियाई राष्ट्रपति उहुरु केनयाता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने करीब 20,000 भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया.

विकास दर पर ये जता चुके हैं संदेह

अमेरिका

भारत के 7.6 फीसदी विकास दर के दावे पर शक जताते हुए अमेरिका ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत सरकार को सुधारों को जोर-शोर से लागू करना चाहिए. अमेरिका की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला देश लगता है, लेकिन निवेशकों की उदासी से लगता है कि 7.5 फीसदी विकास दर का अनुमान बढ़ा-चढ़ाकर लगाया गया है.

सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी

सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने भी मोदी सरकार की विकास दर पर सवाल खड़ा किया था. उन्‍होंने प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री रहे पॉल सैमुअल्सन की थ्योरी का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअलसन-स्वामी थ्योरी को भारतीय जीडीपी की गणना या आरबीआई इंटरेस्ट रेट पर लागू करूं, तो मीडिया कहेगी कि ये पार्टी विरोधी गतिविधि है.’

मॉर्गन स्टेनली

सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी के बाद मॉर्गन स्टेनली ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाए थे. भारत की आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों पर संदेह जाहिर करते हुए मॉर्गन स्टेनली के चीफ ग्‍लोबल स्‍ट्रैटिजिस्‍ट रुचिर शर्मा ने कहा था कि इन्हें ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ दिखाया गया है. साथ ही इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए अधिक निजी निवेश की जरूरत है. मॉर्गन स्टेनली एक वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×