ब्राजील में रियो ओलम्पिक का आखिरी सप्ताह चल रहा है और खेलों का लुफ्त उठाने के लिए दुनियाभर से रोजाना लाखों लोग यहां आ रहे हैं.
खेलों के महाकुंभ में खेलप्रेमियों को लुभाने के लिए रियो में 12,000 सेक्स वर्करों का भी जमावड़ा है, लेकिन सेक्स वर्करों का धंधा मंदा चल रहा है. हालात तो ये हैं कि रियो में सेक्स वर्क्स ने डिस्काउंट भी ऑफर करना शुरू कर दिया है. शहर में आपको जगह- जगह 50% डिस्काउंट के बैनर लगे दिख जाएंगे.
प्रमोशन से भी कुछ खास फायदा नहीं
छूट के बाद सेक्स वर्करों ने अपनी कीमत 20 रियाल (1,500 रुपये) से लेकर 40 रियाल रखी है. उन्हें उम्मीद है कि इस कीमत पर लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे. उन्होंने इंग्लिश, पुर्तगाली और कई अन्य भाषाओं में अपनी घटाई गई कीमतों के पोस्टर भी चिपका दिए हैं.
रियो के माराकाना स्टेडियम से करीब दो किलोमीटर दूर बसे सबसे बड़े रेड लाइट एरिया ‘विला मिमोसा’ में भी जाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.
असल में वहां इस समय हो रही लूटपाट की घटनाओं की वजह से लोग जाने से डरते हैं. शहर में इस साल अभी तक 2,000 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं.
देह व्यापार ब्राजील में 18 साल से ज्यादा उम्रवालों के लिए मान्य है. लेकिन वेश्यालय चलाना यहां गैरकानूनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)