खालिस्तान (Khalistan) चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार, 21 सितंबर को दिए गए ताजा बयान में, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप दोहराते हुए कहा कि यह मानने के पुख्ता कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे.
जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा ?
पत्रकारों से बात करते हुए, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ आरोपों पर कहा, “कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं"
पीएम ट्रूडो ने भारत से जांच में सहयोग करने का आग्रह किया, और कहा कि इन आरोपों को हल्के में ले. उन्होंने कहा कि,
"इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का महत्व विश्व में बढ़ रहा है और भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना है. हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हम कानून का शासन और कनाडा के लोगों की रक्षा करने के लिए खड़े होने के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं. इसीलिए हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वे मामले की सच्चाई को उजागर करने, न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करें."जस्टिन ट्रूडो
पीएम ने भारत के खिलाफ अपने पिछले आरोपों को दोहराते हुए कहा कि, जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे...हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़कर हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं."
पीएम मोदी से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "मेरी प्रधानमंत्री (मोदी) के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने बिना अपनी चिंताओं को साझा किया... हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं. हमारे देश में कानून का शासन है. हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे."
अबतक क्या हुआ ?
19 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.
भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था. ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी.
भारत ने इन आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" कहकर खारिज कर दिया. पहले कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया. जवाब में भारत ने भी एक कनाडाई राजनयिक को निष्काषित कर दिया.
21 सितंबर को, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)