ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने धमकाया- बॉर्डर से सेना पीछे हटाए भारत, फिर होगी बात

सिक्किम सीमा पर चल रहे विवाद के बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत को चेतावनी दी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन ने गुरुवार को कहा कि सीमा पर गतिरोध को लेकर समझौता और बातचीत तभी होगी, जब भारतीय सैनिकों को 'चीनी क्षेत्र' से वापस बुला लिया जाएगा. चीन ने साफ किया वो कैलाश मानसरोवर यात्रा की इजाजत तभी देगा, जब दोनों पक्ष डोंगलोग क्षेत्र में विवाद का निपटारा कर लेंगे.

चीन ने डोंगलोंग को अपना क्षेत्र बताया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, “हम भारत से आग्रह करते हैं कि वह अपने सैनिकों को अपनी सीमा में वापस बुलाए. विवाद के निपटारे और बातचीत शुरू करने के लिए यही शर्त है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने डोकलाम या डोंगलोंग इलाके के जोंपलरी में एक भूटानी सैन्य शिविर की तरफ सड़क निर्माण पर भूटान के विरोध को दरकिनार करते हुए कहा कि यह चीनी क्षेत्र में हो रहा है और निर्माण पूरी तरह से वैध है.

डोंगलोंग और डोकलाम चीन-भूटान के बीच एक विवादित क्षेत्र है, जहां पीपुल्स लिबरेश आर्मी (पीएलए) और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई.

0

सिक्किम गतिरोध में भारत का ‘हिडन एजेंडा’: चीन

चीन ने कहा कि सिक्किम सीमा पर भारतीय सेना के गतिरोध में भारत का कोई गुप्त एजेंडा है. भारत पर आरोप लगाते हुए चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने इशारों-इशारों में कहा चीन और भूटान के बीच चल रहे क्षेत्रीय विवाद के बीच भारत किसी तरह का फायदा उठाना चाहता है.

यह भी पढ़ें : भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच सेना प्रमुख आज सिक्किम के दौरे पर

सिक्किम में चीन ने हटाए भारतीय बंकर: सूत्र

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन ने बुधवार को भारत और भूटान से लगी सीमा पर पुराने बंकर को हटा दिया. भारतीय बंकर हटाए जाने की घटना जून के पहले सप्ताह में सिक्किम के डोका ला इलाके में भी हुई थी.

सिक्‍किम से लगी सीमा पर भारत नए बंकर बना रहा है और पुराने बंकरों को दुरुस्‍त कर रहा है, जो चीन को रास नहीं आ रहा है.

--इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×