ADVERTISEMENTREMOVE AD

भव्या लाल कौन हैं, जो बनीं NASA की कार्यकारी अध्यक्ष?

लाल नासा के लिए बाइडेन प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम की सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर भव्या लाल (Bhavya Lal) को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है. लाल नासा के लिए जो बाइडेन (Joe Biden) प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम की सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं. उनका काम बाइडेन प्रशासन में एजेंसी के ट्रांजिशन को देखना था. नासा की वेबसाइट के मुताबिक, लाल एजेंसी में बजट और फाइनेंस पर सीनियर एडवाइजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी.

MIT से पढ़ाई

भव्या लाल ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस, और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस भी किया है. वहीं, जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिस पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टोरेट की डिग्री हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेस सेक्टर का बड़ा नाम

भव्या लाल ने न्यूक्लियर एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इन स्पेस (NETS) पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पॉलिसी ट्रैक की सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर कई सेमिनार सीरीज का भी आयोजन किया है.

नासा की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेस सेक्टर में उनके योगदान के लिए, इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ एस्ट्रोनॉट्स के एक करसपॉन्डिंग मेंबर के रूप में चुना गया था.

भव्या लाल स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्युनिटी में बड़ा नाम हैं. वो जर्नल्स में 50 से ज्यादा पेपर पब्लिश कर चुकी हैं. लाल ने पांच नेशनल अकैडमी ऑफ साइंसिज, इंजीनियरिंग और मेडिसिन (NASEM) कमेटी में भी काम किया है.

2005 से 2020 तक भव्या लाल ने इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (STPI) में रिसर्च स्टाफ की मेंबर के तौर पर काम किया. STPI ज्वाइन करने से पहले, लाल साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी रिसर्च एंड कंस्लटिंग फर्म C-STPS LLC की अध्यक्ष थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×