ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारा के हाथ से जाएगा अमेरिकी होटल, 4 हजार करोड़ रुपये में बिकेगा

25 जून को हो सकता है डील फाइनल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सहारा समूह की अमेरिका में स्थित ऐतिहासिक होटल ‘प्लाजा होटल' पर से उसका मालिकाना हक जल्द ही खत्म होने वाला है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल की खरीदारी के लिए डील फाइनल हो गया है.

60 करोड़ करोड़ डॉलर यानी करीब चार हजार करोड़ रुपये में इसे खरीदने के लिए दो इंवेस्टर्स ने मिलकर एक डील किया है. इस ऐतिहासिक होटल में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 जून को हो सकता है डील फाइनल

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट मुताबिक, दुबई स्थित व्हाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक शहल खान और हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने प्लाजा होटल की हिस्सेदारी 60 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया है. इस सौदे के 25 जून को पूरा होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम हुई बे ‘सहारा’ तो ओडिशा सरकार ने ली जिम्मेदारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि सहारा समूह के कॉरपोरेट वित्त प्रमुख संदीप वाधवा और होटल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले संत सिंह चटवाल ने इस सौदे की पुष्टि की है. हालांकि दोनों ने सौदे की गोपनीयता का हवाला देकर और जानकारी देने से इनकार किया है.

प्लाजा होटल का ट्रंप कनेक्शन

अमेरिका के इस ऐतिहासिक होटल का कनेक्शन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी है. 1907 में इस बेहतरीन होटल को बनाया गया था. इस ऐतिहासिक होटल का मालिकाना हक एक समय में डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के पास था. लेकिन बाद में उनकी कंपनी ने इसे सहारा को बेच दिया था.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- सहारा की प्रॉपर्टी पर टाटा, अडाणी और पतंजलि की भी नजर!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×