ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान में एक इंडियन रोज दुबई के 800 मुसलमानों को दे रहा इफ्तार

साजी चेरियन साल 2003 में कुछ अपने सपनों के साथ दुबई भारत से दुबई चले गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रमजान के दौरान दुबई के करीब 800 मुसलमानों को रोजाना इफ्तार दे रहे हैं एक भारतीय कारोबारी. केरल के कायमकुलम के रहने वाले 49 साल के साजी चेरियन ने पिछले साल दुबई में एक मस्जिद बनवाई थी. इसी मस्जिद में चेरियन रोजाना मुसलमानों को खाना परोस रहे हैं. इफ्तार के खाने में ताजे फल, स्नैक्स, जूस, शीतल पानी और बिरयानी होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्जिद बनवाने का ख्याल चेरियन के दिमाग में तब आया, जब उन्होंने देखा कि नमाज अदा करने के लिए नजदीकी मस्जिद में जाने के लिए लोगअपनी कमाई टैक्सी पर खर्च कर रहे हैं. गल्फ न्यूज ने मुताबिक, साजी चेरियन साल 2003 में भारत से दुबई चले गए थे.

मैंने पिछले साल रमजान के दिनों में मस्जिद की शुरुआत की थी. तब मैं सिर्फ कुछ दिन ही इफ्तार कर पाया था. लेकिन इस साल ये हर दिन कर रहा हूं.
साजी चेरियन

चेरियन का कहना है कि हर दिन वो कुछ अलग तरीके से बिरयानी बनवाने की कोशिश करते हैं, ताकि लोगों का रोजाना एक ही तरह बिरयानी खाकर मन न भर जाएं.

चेरियन को मिल रही हैं खूब दुआएं

साजी चेरियन के इस प्रयास की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. दुबई की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे अब्दुल वाहिद ने कहा, “दुनिया को उनके जैसे लोगों की जरूरत है. अगर उनके जैसे लोग नहीं होंगे तो दुनिया खत्म हो जाएगी. हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अल्लाह उन्हें आशीर्वाद देगा. ”

उन्होंने कहा, "सीनियर अफसर और मजदूर अलग-अलग जगह पर रहते हैं. लेकिन, जब हम यहां आते हैं, तो हम सभी एक जैसे हो जाते हैं. हम प्रार्थना करते हैं और एक साथ इफ्तार करते हैं,"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×