भारतीय मूल के जस्टिन नारायण (Justin Narayan) मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया (MasterChef Australia) के 13वें सीजन के विजेता बन गए हैं. नारायण ने ग्रैंड फिनाले में बांग्लादेशी मूल की किश्वर चौधरी और न्यू साउथ वेल्स के पीट कैंपबेल को हराकर खिताब अपने नाम किया.
फिनाले एपिसोड में जस्टिन नारायण ने पैशनफ्रूट ग्लेज्ड डक ब्रेस्ट और करी के साथ पोच्ड फिश बनाई थी.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से आने वाले 27 साल के जस्टिन नारायण मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के दूसरे शख्स बन गए हैं. इससे पहले, मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया 2018 का खिताब साशी चेलियाह ने जीता था.
- 01/04
(फोटो: इंस्टाग्राम/जस्टिन नारायण)
- 02/04
(फोटो: इंस्टाग्राम/जस्टिन नारायण)
- 03/04
(फोटो: इंस्टाग्राम/जस्टिन नारायण)
- 04/04
(फोटो: इंस्टाग्राम/जस्टिन नारायण)
एक वीडियो में नारायण ने बताया था कि उनकी जड़ें फिजी और भारत से जुड़ी हैं और इसका उनके कुकिंग स्टाइल पर काफी असर पड़ा है. मास्टरशेफ सीजन में अपनी कुकिंग से जस्टिन ने जजों को खूब इंप्रेस किया. चिकन, करी बनाने का स्टाइल जजों को खूब पसंद आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)