ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय मूल की नीली बेंदापुडी ने रचा इतिहास,Penn State की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

बेंदापुडी ने स्प्रिंग 2022 में पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की 19वीं अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय मूल की प्रोफेसर नीली बेंदापुडी (Neeli Bendapudi) ने अमेरिका के प्रतिष्ठित पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष बनने के साथ ही इतिहास रच दिया है. पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी ने 9 दिसंबर को इसकी घोषणा की.

पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि 9 दिसंबर को पेन स्टेट बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने सर्वसम्मति से उन्हें पेन स्टेट का अगला अध्यक्ष नामिनेट किया.

बेंदापुडी ने स्प्रिंग 2022 में पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की 19वीं अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पढ़ाई के लिए गई थीं अमेरिका

भारत के विशाखापट्टनम में जन्मीं बेंदापुडी, पढ़ाई के लिए 1986 में अमेरिका आई थीं. उन्होंने आंध्र यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में बैचलर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. इसके बाद उन्होंने कैंसस यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में डॉक्टोरेट किया.

बेंदापुडी अभी केंटकी में लुइसविले यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग के अध्यक्ष और प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं.

मार्केटिंग और कंज्यूमर बिहेवियर में बेंदापुडी ने काफी काम किया है. अकैडमिया में अपने 30 साल लंबे करियर के दौरान, उन्होंने कई संस्थानों के साथ काम किया है, जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस में वाइस चांसलर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस के बिजनेस स्कूल की डीन, और ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में इनिशिएटिव फॉर मैनेजिंग सर्विसेज की फाउंडिंग डायरेक्टर जैसे पद शामिल हैं.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष चुने जाने के बाद, बेंदापुडी ने कहा, "पेन स्टेट एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी है और इस कम्युनिटी का हिस्सा बने पर मुझे गर्व है."

एजुकेशन में उनके रोल के लिए उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×