ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी अरब में भारतीय युवक को बनाया बंधक, CM-PM से रिहाई की गुहार

Ruksan Khan 2017 में अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सऊदी में फैमिली ड्राइवर की नौकरी करने गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सऊदी में नौकरी करने गए बरेली के रुकसान (Ruksaan Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सीएम योगी और मोदी सरकार (Modi Govt) से वतन वापसी की गुहार लगाई है. रुकसान वहां ड्राइवर की नौकरी करता है, वो 4 साल पहले वहां गया था. उसका आरोप है कि सऊदी में उसके मालिक ने सैलरी मांगने पर उसे बंधक बना लिया है और उसे यातनाएं दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रुकसान खान 2017 में अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सऊदी में फैमिली ड्राइवर की नौकरी करने गया था. आरोप है सऊदी में जाने के बाद वहां के एक शख्स कपिल ने उसे नौकरी तो दी, लेकिन उसे खर्चे के लिए पैसे नहीं दिए. अब जब भी रुकसान कपिल से अपने पैसे मांगता है. तो कपिल पैसे देने से मना कर देता है साथ ही मारपीट करता है, उसका आरोप है कि कई दिनों तक उसको भूखा भी रखा गया है.

वायरल वीडियो में रुकसान का कह रहा है कि उसने सऊदी की लेबर कोर्ट में आवाज उठाई तो उसकी आवाज को दबाने के लिए कपिल ने वीजा और सऊदी से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को अपने पास रख लिया है. सऊदी में न्याय के लिए कोर्ट के बीच बरेली के रुकसान ने दरवाजा खटखटाया लेकिन इंसाफ नहीं मिला.

हालात दिन पर दिन खराब होते रहे. हालात अब ये हो गए हैं कि दो वक्त की रोटी के साथ -साथ सर छुपाने की जगह भी नहीं मिल रही है. वायरल वीडियो में रुकसान योगी सरकार और मोदी सरकार से घर वापसी की मदद की गुहार लगा रहा है.

रुकसान खान के मां बाप ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार सहित विदेश मंत्रालय से अपने बेटे की घर वापसी को लेकर गुहार लगाई है, मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर इलाके का है, यहा के रहने बाले मजदूर जाहिद अली खान के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उनके बेटे ने सऊदी जाकर पैसे कमाने की इच्छा जाहिर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×