इंडोनेशिया का पूर्वी इलाके में 14 दिसंबर को 7.3 तीव्रता के भूकंप से दहल गया. भूकंप के बाद इलाके में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप समुद्र के नीचे 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भूकंप में सुनामी की लहरें पैदा करने की क्षमता है
भूकंप स्थानीय समयानुसार 10.20 बजे आया, जिसका केंद्र पूर्वी फ्लोर्स जिले के लारंटुका उप-जिले से 113 किमी उत्तर पूर्व में और समुद्र के नीचे 10 किमी की उथली जगह पर था.
नुकसान या हताहतों की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)