ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया विमान हादसा: बचाव दल को समुद्र से मिले बॉडी पार्ट्स

दुर्घटनाग्रस्त होने के 12 घंटे बाद जांचकर्ताओं को जावा सागर में मिला है मलबा.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हादसे का शिकार हुए इंडोनेशियाई विमान बोइंग 737-500 (Boeing 737-500) की तलाशी कर रहे गोताखोरों को बॉडी पार्ट्स मिले हैं. विमान का हवाई यातायात नियंत्रक (Air Traffice Controler) से उड़ान भरने के सिर्फ चार मिनट बाद संपर्क टूट गया था, जिसके बाद श्रीविजया एयरलाइंस (Sriwijaya Air plane) का ये विमान लापता होने के तुरंत बाद समुद्र में क्रैश हो गया था. इस विमान में में कुल 62 लोग सवार थे, जिसमें 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोताखोरों को मिले ‘बॉडी पार्ट्स’

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं को जकार्ता के पास जावा सागर में शरीर के कुछ अंग मिले हैं. कहा जा रहा है कि यह वही जगह है जहां उड़ान भरने के बाद विमान क्रैश हुआ होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्च और रेस्क्यू एजेंसी को क्रैश साइट से पांच बॉडी बैग और मलबा मिला है.

जर्काता पुलिस के यूसरी यूनुस ने मेट्रो टीवी को जानकारी देते हुए कहा कि, “आज सुबह हमें दो (बॉडी) बैग मिले हैं, एक बैग यात्री से जुड़ा और दूसरे में बॉडी पार्ट्स (शरीर के अंग) हैं.”

शिंहुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी करया सुमादी ने बताया कि जांच अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल के संभावित स्थान की पहचान करने के बाद बड़े पैमाने पर यात्रियों की तलाश शुरू कर दी है.

इंडोनेशिया में कई पुराने विमान उड़ान भर रहे हैं. शनिवार, 9 जनवरी को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह 26 साल पुराना था.

“हम आप के साथ हैं”

एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान ने जकार्ता से पोंटिंयानक के लिए उड़ान भरी थी. यह एक घरेलू उड़ान थी, जिसकी अवधि करीब 90 मिनट की बताई जा रही है. श्रीविजया एयरलाइंस ने कहा है कि उन्हें इंडोनेशिया में विमान क्रैश की जानकारी है और ‘हम इस खबर से काफी आहत हैं.’ एयरलाइन ग्राहक सेवा यात्रियों और क्रू मेंबर की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×