ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

यह मिसाइल दो हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईरान ने 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने नई बैलिस्टिक मिसाइल 'खोर्रामशाहर' के सफल परीक्षण के एक फुटेज का प्रसारण किया. इसे शुक्रवार को एक सैन्य परेड में पेश किए जाने के कुछ ही घंटों बाद लॉन्च किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस सैन्य परेड में राष्ट्रपति हसन रूहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिसाइल को शुक्रवार देर शाम लॉन्च किया गया.
यह मिसाइल दो हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी
(Photo: AP)
0

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ऐरोस्पेस डिविजन के वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजिजादेह ने बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह मिसाइल ईरान की अन्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में आकार में छोटी लेकिन अधिक प्रभावशाली है. इसे भविष्य में उपयोग में लाया जाएगा.
अमीर अली हाजिजादेह, ब्रिगेडियर जनरल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान सैन्यबल ने शुक्रवार को इराक के साथ 1980-1988 युद्ध की याद में एक सैन्य परेड का आयोजन किया था, जिसमें देश की सैन्य शक्तियों को पेश किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×