ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस से जंग में अब आयरलैंड के PM बतौर डॉक्टर करेंगे काम

राजनीति में आने से पहले थे डॉक्टर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की तादाद साढ़े 13 लाख से ऊपर जा चुकी है. संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 75,000 से ज्यादा हो गई है. आयरलैंड में संक्रमण के 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए पहले डॉक्टर रह चुके देश के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बतौर डॉक्टर सेवा देने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉयटर्स के मुताबिक, आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर ने महामारी के दौरान मदद के लिए दोबारा मेडिकल प्रेक्टिशनर के तौर पर खुद को रजिस्टर कराया है. पीएम ऑफिस ने बयान में कहा कि वराडकर हफ्ते में एक शिफ्ट मेडिकल प्रोफेशनल के तौर पर काम करेंगे.

राजनीति में आने से पहले थे डॉक्टर

लियो वराडकर राजनीति में कदम रखने से पहले सात साल तक डॉक्टर रहे हैं. उनका नाम 2013 में मेडिकल रजिस्टर से हटाया गया था.

पीएम ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि वराडकर ने मार्च में मेडिकल रजिस्टर में दोबारा नाम लिखवाया था. उन्होंने आयरलैंड की हेल्थ सर्विस एग्जीक्यूटिव में हर हफ्ते एक सेशन देने का प्रस्ताव दिया. प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिवार के कई लोग और उनके दोस्त हेल्थ सर्विस में हैं और वराडकर भी मदद करना चाहते हैं.  

पिछले महीने आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री साइमन हैरिस ने कोरोना वायरस महामारी में देश की स्वास्थ्य सेवा की हालत सुधारने के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव का ऐलान किया था. हैरिस ने लोगों से कहा था, "आपके देश को आपकी जरूरत है." हेल्थ सर्विस एग्जीक्यूटिव ने कहा है कि उन्होंने हजारों हेल्थकेयर प्रोफेशनल से बात की है, जिन्होंने अपनी सेवाएं देने के लिए एजेंसी में आवेदन किया है.

पीएम फोन से कर रहे हैं मदद

आयरिश टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री लियो वराडकर लोगों की फोन असेसमेंट के जरिए मदद कर रहे हैं. जो भी व्यक्ति वायरस से संक्रमित होता है, उसका पहले फोन पर असेसमेंट किया जाता है.

आयरिश टाइम्स की रिपोर्ट का कहना है कि लियो वराडकर के परिवार का मेडिकल प्रोफेशन से ताल्लुक रहा है. लियो एक डॉक्टर और नर्स के बेटे हैं. उनकी पत्नी, दोनों बहनें और उनके पति भी हेल्थकेयर में ही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×