ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक व यमन में IS का खूनी तांडव, 50 से ज्यादा को मौत के घाट उतारा

आतंकी संगठन ISIS के हमले दिनोंदिन ज्यादा घातक होते जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी संगठन ISIS के हमले दिनोंदिन ज्यादा घातक होते जा रहे हैं. इराक और यमन में आत्मघाती हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है. IS का कहना है कि उसका ‘शहीदी अभियान’ शुरू हो चुका है.

इराक में स्टेडियम पर आत्मघाती हमला

इराक की राजधानी के दक्षिणी भाग में स्थित एक गांव में फुटबॉल मैच के बाद एक आत्मघाती हमलावर ने भीड़ के बीच खुद को बम से उड़ा लिया. हमले में 30 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है.

गांव के पुलिस कप्तान अल-असरिया ने बताया,

वे लोग विजेता को ट्रॉफी दे रहे थे, उसी दौरान हमलावर ने भी़ में खुद को उड़ा लिया.

गांव सिकंदरिया शहर के पास ही है. पुलिस कप्तान ने बताया कि विस्फोट में 65 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हमले में शहर के मेयर भी मारे गए हैं.

यमन में 3 आत्मघाती हमले, 22 की मौत

अदन में यमन के 3 आत्मघाती हमलों में 10 असैन्य नागरिकों सहित 22 लोग मारे गए. इन हमलों की जिम्मेदारी भी IS ने ली है. हमलों के बाद अरब गठबंधन ने फिर से उनके खिलाफ हमले किए.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×