ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: खौफ में आतंकी संगठन ISIS,आतंकियों के लिए निर्देश जारी

कोरोनावायरस को बताया ‘ईश्वर की भेजी यातना’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस ने दुनियाभर में महामारी का रूप ले लिया है. लगभग हर देश इस वायरस से जूझ रहा है. हर दिन कई नए केस सामने आ रहे हैं. लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. सरकारें संक्रमण को फैलने से रोकने की भरपूर कोशिश कर रही हैं, लेकिन फिर भी आम जनता में पैनिक है. यही डर का माहौल अब सबसे क्रूर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में भी देखने को मिला है. इस्लामिक स्टेट ने कोरोनावायरस को लेकर एक ट्रेवल एडवाइजरी तक जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामिक स्टेट ने अपने आतंकियों के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें यूरोप से दूर रहने को कहा है. आतंकी संगठन ने यूरोप को 'महामारी की जमीन' बताया है.

इस्लामिक स्टेट ने अपने न्यूजलेटर ‘अल-नाबा’ के नए संस्करण में ‘शरिया के निर्देशों’ का नया सेट जारी किया है. इसमें आतंकियों को यूरोप की यात्रा करने से मना किया गया है. इसके अलावा संगठन ने अपने फॉलोवर्स से कहा है कि जो कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं, वो यूरोप न छोड़े क्योंकि इससे बीमारी फैल सकती है.  

न्यूजलेटर में कहा गया, "स्वस्थ लोग महामारी की जमीन पर न जाएं और जो संक्रमित हैं, वो वहां से न निकलें." इस्लामिक स्टेट ने अपने आतंकियों को कुछ ऐहतियात बरतने के भी निर्देश दिए हैं. संगठन ने कहा कि "छींकते समय अपना मुंह ढकें और वक्त-वक्त पर हाथ धोते रहें."

0

कोरोनावायरस को बताया 'ईश्वर की भेजी यातना'

इस्लामिक स्टेट ने न्यूजलेटर में कोरोनावायरस की तरफ इशारा करते हुए एक 'प्लेग' को 'ईश्वर की भेजी हुई यातना' बताया है. न्यूजलेटर में लिखा गया है कि 'बीमारी खुद से नहीं आती बल्कि ईश्वर की मर्जी और आदेश से आती है'.

मिडिल-ईस्ट क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट ने पांव जमा रखे हैं. क्षेत्र के कई हिस्सों में संगठन का प्रभाव खत्म हो गया है लेकिन सीरिया और इराक के कुछ इलाकों में इस्लामिक स्टेट अभी भी एक्टिव है. कोरोनावायरस का प्रभाव मिडिल-ईस्ट पर भी काफी भयावह रहा है. इराक में अभी तक इसके 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और करीब 10 मौतें भी हुई हैं.

यूरोप अब कोरोनावायरस महामारी का केंद्र

WHO ने यूरोप को कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी का केंद्र घोषित कर दिया है. इटली, फ्रांस, स्पेन और यूके में सभी सार्वजनिक जगहें बंद कर दी गई हैं. दुनियाभर में इस वायरस से 5000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.

इटली में हाल काफी खराब है. 14 मार्च को वहां कोरोनावायरस के 2,547 नए केस सामने आए और 252 मौतों की खबर आई. इटली में अब चीन के बाद सबसे ज्यादा 21,157 मामले हैं. वहीं, स्पेन में 14 मार्च तक संक्रमण के 5,753 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से आधे राजधानी मेड्रिड के हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×