ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलीपींस: IS के आतंकियों को मारने के लिए सेना का टैंक शहर में घुसा

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने मरावी मार्शल लॉ लागू किया, अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिलीपींस के मरावी शहर में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों के घुसने के बाद से अफरातफरी का माहौल है. आतंकवादियों और सशस्त्र बलों के बीच मंगलवार से चल रही इस मुठभेड़ में 21 लोग मारे जा चुके हैं.

बता दें कि मरावी शहर में आतंकवादियों ने इमारतों में आग लगा दी है, एक दर्जन से ज्यादा कैथोलिक लोगों को बंधन बना लिया है और ISIS का झंडा फहराया. इसके बाद सेना के टैंकों ने गुरुवार को शहर में प्रवेश किया और फिलीपिन्स में इस्लामिक स्टेट के सरगना इस्निलन हैपिलन के मरावी स्थित ठिकाने पर छापा मारा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमांडो हमले के लिए जाना जाता है हैपलिन

हैपलिन को अमेरिका ने वांछित आतंकवादियों की सूची में डाला हुआ है और उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है. अरबी भाषी इस्लामी उपदेशक हैपिलन को कमांडो हमले करने के लिए जाना जाता है.

हैपलीन ने 2014 में इस्लामिक स्टेट को समर्थन दिया था. वह अबू सैयफ आतंकवादी समूह का कमांडर है और जनवरी में सेना के एक हवाई हमले में घायल हो गया था

राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ घोषित किया

बताया जा रहा है कि आतंकवादी टुकड़ियों में शहर में पहुंचे और पूरे शहर में फैल गए. हैपिलन के ठौर ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं चला और ऐसे भी संकेत नहीं मिले कि वो सेना की कार्रवाई में पकडा गया.

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने दो करोड़ बीस लाख की आबादी वाले दक्षिणी शहर में मार्शल लॉ घोषित किया है और कहा है कि इसका विस्तार देशभर में किया जा सकता है. उन्होंने ‘सख्त' रुख अपनाने का आह्वान किया.

मार्शल लॉ से दुतेर्ते को तेजी से गिरफ्तारियां करने, तलाशी लेने और हिरासत में लेने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने की शक्ति मिल जाती है.
0
अगर मैं सोचता हूं कि तुम्हें मरना चाहिए तो तुम मर जाओगे अगर तुम हमसे लड़ोगे तो तुम मर जाओगे. अगर खुली चुनौती है तो तुम मर जाओगे. अगर इसका मतलब है कि कई लोग मर रहे हैं तो ऐसा ही होगा.
रोड्रिगो दुतेर्ते, राष्ट्रपति, फिलिपींस

हजारों लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं

मरावी शहर में हमले की खबर जैसे ही फैली तो यह डर पैदा हो गया एशिया के सबसे बड़ा रोमन कैथोलिक देश आतंकवादियों के हाथों में जा सकता है.

हजारों लोग आज शहर छोड़कर चले गए. मरावी निवासी 49 वर्षीय मोहम्मद उस्मान ने कहा कि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बहरहाल, शहर के ज्यादातर हिस्सों को सील कर दिया गया लेकिन फिर भी परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही है.

राष्ट्रपति दुतेर्ते ने कहा कि एक स्थानीय पुलिस प्रमुख को आतंकवादियों ने रोका और उसका सिर कलम कर दिया गया. सेना प्रमुख जनरल एडुआर्डो एनो ने कहा कि आतंकवादियों ने कई स्थानों पर इस्लामिक स्टेट के झंडे लगाए.

मरावी के बिशप एडविन डी ला पेना ने कहा कि आतंकवादी मरावी के गिरजाघर में जबरन घुस गए और उन्होंने एक कैथोलिक पादरी, 10 श्रद्धालुओं और चर्च के तीन कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×