ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीमा पर हिंसक प्रदर्शन के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला

हवाई हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजा (Gaza) बॉर्डर पर हमास और इजरायली बलों के बीच झड़प और दक्षिणी इजरायल (Israel) में फायर बलून लॉन्च किये जाने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में दो जगह हवाई हमला किया. इन हवाई हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "इजरायल के लड़ाकू विमानों ने हथियारों और प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हमास के सैन्य परिसर और जबालिया से सटे एक आतंकी सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमला किया है"

"हमास द्वारा इजरायली क्षेत्र में फायर बलून लॉन्च और कल हुए हिंसक दंगों के जवाब में ये हमले किए गए हैं...दोनों घटना इसका उदाहरण हैं कि कैसे हमास लगातार आतंकी तरकीबों को अपना रहा है और नागरिकों को निशाना बना रहा है."
इजरायली सेना

अमेरिकी दौरे पर गए इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने गाजा के इस्लामी शासकों, हमास को फिलिस्तीनी क्षेत्र में मौजूद अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

सीमा पर चल रहा हिंसक विरोध प्रदर्शन

शनिवार को, हमास समर्थित सैकड़ों एक्टिविस्टों ने इजरायली सीमा पर रात के समय विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें इजरायली सेना की ओर विस्फोटक फेंके गए. इजरायली सेना ने भी जवाबी हमला किया. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि झड़पों में 11 फिलीस्तीनी घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गोलीबारी से घायल हुए हैं.

इससे पहले शनिवार को, गाजा निवासियों ने 12 वर्षीय उमर हसन अबू अल-नील को दफनाया,जिसका निधन सीमा पर संघर्ष के दौरान इजरायली सेना की गोली लगने के एक सप्ताह बाद हो गया .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×