ADVERTISEMENTREMOVE AD

"इजरायल ने गाजा के रिफ्यूजी कैंप पर किया हवाई हमला, कम से कम 100 मरे"- स्वास्थ्य मंत्रालय

Gaza Jabalia refugee camp Attacked: हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हमले से कम से कम 100 लोग मारे गए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Gaza Jabalia refugee camp Attacked: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार, 31 अक्टूबर को गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं.

गाजा के अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के लड़ाकू विमानों ने छह हवाई बमों का उपयोग करके शरणार्थी शिविर में एक पूरे आवासीय ब्लॉक को नष्ट कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AFP की रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल से सामने आए वीडियो फुटेज में दिखा है कि वहां से कम से कम 47 शव बरामद हुए हैं.

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, "उत्तरी (गाजा) पट्टी के जबालिया कैंप में घरों के एक बड़े क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए जघन्य इजरायली नरसंहार में 100 से अधिक शहीद हो गए और लगभग 150 घायल हैं और दर्जनों लोग मलबे में दबे हुए हैं."

अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार गाजा में काम कर चुके फिलीस्तीन समर्थक एक्टिविस्ट डॉ. मैड्स गिल्बर्ट का कहना है कि जमीनी स्तर पर उनके सूत्रों का कहना है कि इजराइल ने जबालिया शिविर में 15 नागरिक घरों पर बमबारी की.

“अंतिम संख्या जो मुझे मिली, उसके अनुसार लगभग 100 लोग मारे गए हैं और 300 घायल हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक सामूहिक हत्या है. गाजा के हॉस्पिटल 300 नए घायल लोगों का इलाज नहीं कर सकते हैं."
गिल्बर्ट ने अल-जजीरा को बताया

बता दें कि इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में मरने वालों की संख्या में वृद्धि के बीच संघर्ष विराम के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय आह्वान को खारिज कर दिया है.

पिछले वीकेंड से, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर अपने हवाई और जमीनी हमलों को बढ़ा दिया है. इजरायल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास के अचानक हमले के बाद से लगातार जवाबी हवाई हमले कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×