गाजा पट्टी (Gaza Strip) और इजरायल (Israel) के बीच सीमा पर माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया है. इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 40 से अधिक फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास (Hamas) समूह के हथियारों के ठिकानों पर बमबारी भी की.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 21 अगस्त को शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सिलमेया के हवाले से कहा कि 15 बच्चों सहित कुल 41 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को इजरायली सैनिकों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लगभग 100 फिलिस्तीनी सीमा की बाड़ के पास पहुंचे और सैनिकों पर हथगोले फेंके, जिन्होंने उन्हें तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं. इस बीच, इजरायली मीडिया ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बाड़ के कांटेदार तार को काट दिया.
क्यों हुआ प्रदर्शन और गोलीबारी?
20 अगस्त को गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी गुटों ने एन्क्लेव के निवासियों से पूर्वी जेरुसलम में अल-अक्सा मस्जिद को जलाने की 52वीं वर्षगांठ को चिह्न्ति करने के लिए इजरायल के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के पास प्रदर्शन करने का आह्वान किया.
गाजा में हमास के एक वरिष्ठ नेता खलील अल-हयाह ने संवाददाताओं से कहा कि उनका आंदोलन अल-अक्सा मस्जिद और 15 साल से गाजा पट्टी पर लगाए गए इजरायली नाकाबंदी को समाप्त करने के लिए उसके संघर्ष का बचाव करना जारी रखेगा.
मई 2021 में इजरायल और हमास के बीच गाजा में 11 दिनों तक हिंसक संघर्ष हुआ था. उसके बाद मिस्र की मध्यस्थता से सीजफायर हो गया था. 11 दिनों की हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)