ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas: 2 दिन बढ़ा युद्धविराम, हमास ने छोड़े 11 नए बंधक, इजरायल ने 33 को रिहा किया

Israel-Hamas War Update: 27 नवंबर को युद्धविराम की समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले इसे 2 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंग में मौत और तबाही की खबरों के बीच अच्छी खबर ये आई है कि दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम 2 दिन और आगे बढ़ गया है. इसमें और बंधकों, कैदियों की अदला-बदली होने की उम्मीद है. आइए देखते हैं कि इस जंग से ताजा अपडेट क्या हैं...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 दिन और बढ़ा युद्धविराम, बंधकों-कैदियों की अदला-बदली

इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार, 24 नवंबर को 4 दिन के लिए युद्धविराम की घोषणा हुई थी. लगभग 2 महीने से जारी युद्ध के बीच ये पहली बार हुआ कि दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर सहमति जताई. अब सोमवार, 27 नवंबर को युद्धविराम की समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले इसे 2 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

कतर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दोनों पक्ष युद्धविराम बढ़ाने पर राजी हो गए हैं. आपको बता दें कि कतर ही दोनों के बीच मध्यस्थ की भूमिका में काम कर रहा है.

युद्धविराम बढ़ने के बाद हमास ने अपनी तरफ से 11 और बंधकों को रिहा किया है. इसमें 3 साल के जुड़वा बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ से इजरायल ने 33 फिलिस्तीनी नागरिकों को अपनी जेलों से रिहा किया. इसमें 30 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं. हमास ने उम्मीद जताई है कि वो अगले 2 दिनों में 20 और महिलाओं-बच्चों को रिहा कर सकता है.

मानवीय राहत सामग्री की सप्लाई में तेजी

अभी तक कुल बात करें तो चार दिवसीय संघर्ष विराम के तहत गाजा से 39 इजरायली बंधकों को मुक्त किया गया है और इजरायल ने अपनी जेलों से 117 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.

युद्धविराम के बाद गाजा में मानवीय राहत सामग्री की सप्लाई में भी तेजी आई है. सैंकड़ों की संख्या में जरूरी सामान लेकर ट्रक गाजा में प्रवेश कर रहे हैं. हालांकि लोगों में अनिश्चितता है कि युद्धविराम खत्म होने के बाद क्या होगा, इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा जरूरत का सामान अपने पास जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.

युद्धविराम के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्धविराम का समय खत्म होने के बाद हम गाजा में अपनी कार्रवाई फिर से पूरी ताकत से शुरू करेंगे.

7 अक्टूबर को हमास के हमलों में इजरायल में 1,200 लोग मारे गए और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था, तब से, गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों में 14,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×