7 अक्टूबर से इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जंग जारी है, मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजा पट्टी (Gaza Strip) में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हमलों में 1,055 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 5,184 घायल हुए हैं. वहीं इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,200 हो गई हैं और 2,400 लोग घायल हो गए हैं.
गाजा में एकमात्र बिजली स्टेशन का ईंधन खत्म हो जाने के कारण मुख्य बिजली गुल हो गई है. अब गाजा में लोग बिजली के लिए जनरेटर पर निर्भर रहेंगे - अगर उनके पास उन्हें चलाने के लिए ईंधन हुआ तो.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास पर आरोप लगाए गए कि उसने बच्चों के सर तन से जुदा किए लेकिन न्यूजवेबसाइट अनादोलु के अनुसार, इजरायली सेना ने अनादोलु को बताया कि उनके पास इस आरोप की पुष्टि करने वाली कोई जानकारी नहीं है कि 'हमास ने बच्चों के सिर काटे' हैं.
बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, हमास द्वारा हमले के बाद, ब्रिटेन के 17 नागरिक मारे गए या लापता हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसी ने ही 11 अक्टूबर को इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं. हिजबुल्लाह ने कहा कि इस हफ्ते इजरायली हमलों में उनके तीन लड़ाके मारे गए थे जिसके जवाब में उन्होंने हमला किया.
फिलिस्तीनी ऊर्जा प्राधिकरण के प्रमुख थाफर मेल्हेम ने वॉयस ऑफ फिलिस्तीन रेडियो को बताया कि गाजा का बिजली संयंत्र वर्तमान में वहां बिजली का एकमात्र स्रोत है - और 10 से 12 घंटों में इसका ईंधन खत्म हो जाएगा.
फिलिस्तीनी ऊर्जा प्राधिकरण के प्रमुख थाफर मेल्हेम ने वॉयस ऑफ फिलिस्तीन रेडियो को बताया कि गाजा का बिजली संयंत्र (पावर प्लांट) वर्तमान में वहां बिजली का एकमात्र स्रोत है - और 10 से 12 घंटों में इसका ईंधन खत्म हो जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में अब तक संयुक्त राष्ट्र के 9 कर्मचारी मारे गए हैं.
इजरायली वायु सेना गाजा पट्टी में हमला करने के लिए विमानों का उपयोग कर रही है. इजरायल ने कहा कि उन्होंने पिछले 24 घंटों में 450 लक्ष्यों को निशाना बनाया है. सेना ने अभी कहा है कि वे जमीन-आधारित रॉकेट लॉन्चरों का भी उपयोग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)